अपडेटेड 19 February 2025 at 23:25 IST

तुम तो मेरा पैर ही तोड़ देते, रोहित शर्मा ने पाकिस्तान में जन्मे नेट गेंदबाज से क्यों कहा ऐसा?

अपने सटीक यॉर्कर रोहित शर्मा के पैरों पर फेंकने वाले पाकिस्तान में जन्मे नेट गेंदबाज अवैस अहमद की भारतीय कप्तान ने तारीफ की है।

Follow :  
×

Share


Rohit Sharma | Image: BCCI.TV

अपने सटीक यॉर्कर रोहित शर्मा के पैरों पर फेंकने वाले पाकिस्तान में जन्मे नेट गेंदबाज अवैस अहमद की भारतीय कप्तान ने तारीफ की है। रोहित ने नेट अभ्यास के दौरान अहमद की गेंदों का सामना किया । उन्होंने उसके यॉर्कर के बारे में कहा कि ‘ वह तो मेरा पैर ही तोड़ देता ।’

उन्होंने कहा ,‘‘ तुम शानदार गेंदबाज हो । आप हमारा जूता, पैर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे इवस्विंगिंग यॉर्कर मारके । बढिया । शुक्रिया , आप लोग इधर आके हमको हेल्प कर रहे हो, बड़ा अच्छा लग रहा है । यहां आकर हमारी मदद करने के लिये धन्यवाद ।’’

भारतीय कप्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में अवैस और नेट गेंदबाजी में उनके जोड़ीदार वसीम अकरम की तारीफ की ।

रोहित ने कहा ,‘‘ दोनों शानदार गेंदबाज हैं । मुझे हमारे बल्लेबाजों से भी फीडबैक मिला है कि दोनों शानदार है । हमने उनसे बात भी की । वे यहीं रहते हैं । इसके अलावा मुझे उनके बारे में ज्यादा नहीं पता । पहली बार उन्हें देखा और वे दोनों बेहतरीन हैं ।’’

रोहित के बगल में बैठे शुभमन गिल मुस्कुराते दिखे और यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया है । इन दोनों गेंदबाजों के लिये रोहित और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को गेंदबाजी करना सपने सरीखा था । पाकिस्तान में मौका नहीं मिलने पर वे यूएई आ बसे और अचानक उन्हें दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने का मौका मिला ।

अवैस ने ‘गल्फ न्यूज’ से कहा ,‘ विराट और रोहित भाई ने मेरी तारीफ की चूंकि मैने शाहीन शाह अफरीदी की लैंग्थ से गेंदबाजी की ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ कोहली खुश थे कि मैने लाइन और लैंग्थ बनाये रखी । मैं इनस्विंग डालता हूं लेकिन आउटस्विंग पर उन्हें परेशान किया । ’’

यूएई में सेवन डिस्ट्रिक्ट क्लब के लिये खेलने वाले 23 वर्ष के इस गेंदबाज ने पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर सिकंदर के लिये खेला लेकिन पंद्रह महीने पहले दुबई आ बसे । उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे खुशी है कि मोहम्मद शमी से भी सीखने को मिला । उन्होंने काफी उपयोगी टिप्स दिये ।’’

खैबर पख्तूनवा के दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज अकरम ने दो घंटे तक रोहित, विराट और गिल को गेंदबाजी की । दोनों ने ऋषभ पंत को सबसे कठिन भारतीय बल्लेबाज बताया ।

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 19 February 2025 at 23:25 IST