अपडेटेड 30 December 2023 at 18:25 IST
Year Ender 2023: जिस चीज को छुआ सोना बन गया... कोई पूछे अगला साल कैसा हो तो बस इस खिलाड़ी का ले नाम
Year Ender 2023: पैट कमिंस ने साल 2023 की शुरुआत में एशेज सीरीज से लेकर दिसंबर में बॉक्सिंग डे टेस्ट तक अपना झलवा बरकरार रखा।
Year Ender 2023: साल की शुरुआत हुई और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने एक के बाद एक ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया की झोली में डालना शुरु किया। पैट कमिंस ने शुरुआत की एशेज सीरीज से उसके बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट तक पैट कमिंस ने अपना झलवा बरकरार रखा। ऐसे में इस साल पैट कमिंस के लिए ये बात बोली जा सकती है कि कमिंस ने जिस चीज को छुआ वो सोना बन गई।
खबर से जुड़ी तीन अहम बातें...
- साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का जलवा
- एशेज सीरीज से लेकर बॉक्सिंग डे टेस्ट तक कमिंस ने जीती हर ट्रॉफी
- वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराया
1- एशेज सीरीज 2023
2023 में खेली गई एशेज सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने एशेज को रिटेन किया। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पिछली एशेज में जीत अपने नाम की थी। इस तरह बतौर कप्तान पैट कमिंस ने एशेज को रिटेन किया। 2023 में खेली गई एशेज 2-2 से ड्रॉ रही थी। सीरीज के शुरुआती 2 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते थे। इसके बाद तीसरे में इंग्लैंड ने बाजी मारी थी और चौथा ड्रॉ पर खत्म हुआ था। फिर पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत हासिल कर सीरीज ड्रॉ करवा दी थी।
2- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप
जून में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 209 रनों से शिकस्त दी थी। इस जीत के जरिए ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था। इस चैंपियनशिप में भी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पैट कमिंस ने की थी।
3- वनडे वर्ल्ड कप 2023
भारत की सरजमीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की कप्तानी में खिताब जीता था। पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को हराया था।
4- आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन
आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को 20.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया। कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था।
5- बॉक्सिंग डे टेस्ट में झटके 10 विकेट
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 10 विकेट झटके। दोनों पारियों में कमिंस ने 5-5 विकेट अपने नाम किए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया।
यह भी पढ़ें- IND vs SA: हार के बाद भारत के दूसरे टेस्ट की Playing XI में बदलाव? इस खिलाड़ी ने शुरु की प्रैक्टिस
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 30 December 2023 at 16:49 IST