अपडेटेड 18 February 2024 at 21:15 IST
यशस्वी, सरफराज जडेजा सहित इन 5 इंडियन सूरमाओं ने निकाली बैजबॉल वालों की हवा, सीरीज में बनाई बढ़त
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के सूरमाओं ने बैजबॉल का खौफ दिखाने वाली इंग्लैंड टीम को करारी शिकस्त दी। ये रहे मैच के पांच हीरो।
IND vs ENG 3rd Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और तीसरा मुकाबला जीतकर भारत ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई। भारत ने राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रनों से हराकर इतिहास रच दिया।
बैजबॉल क्रिकेट का खौफ दिखाने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ियों की तीसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और जडेजा जैसे खिलाड़ियों ने हवा निकाल दी।
1- यशस्वी जायसवाल
22 साल के भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। उन्होंने लगातार दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है। मैच की दूसरी पारी में जायसवाल ने 236 गेंदों का सामना कर नाबाद 214 रन ठोके। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 12 छक्के भी देखने को मिले। अपने इस दोहरे शतक से जायसवाल ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ डाले।
2- सरफराज खान
भारत के लिए डेब्यू टेस्ट खेल रहे सरफराज खान ने भी अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक ठोके। पहली पारी में 62 तो दूसरी पारी में सरफराज ने नाबाद 68 रन बनाए थे।
3- रविंद्र जडेजा
भारतीय टीम के स्टार और अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया। पहली पारी में जड्डू ने शतक ठोक 112 रन बनाए। इसके बाद 2 विकेट भी झटके। वहीं दूसरी इनिंग में उन्होंने पंजा खोल दिया (5 विकेट)।
4- रोहित शर्मा
आखिरकार भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का भी बल्ला जमकर बोला। उन्होंने मैच की पहली पारी में दमदार शतक ठोका। शर्मा जी के बल्ले से 196 गेंद में 131 रन की पारी देखने को मिली, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के भी ठोके।
5- शुभमन गिल
पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद शुभमन गिल ने दूसरी पारी में गजब बल्लेबाजी की। उन्होंने 151 गेंदों में 91 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के देखने को मिले।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 18 February 2024 at 21:15 IST