अपडेटेड 12 December 2025 at 18:31 IST

'गंभीर का लाड़ला' डक पर आउट! शुभमन गिल की खराब फॉर्म पर फैंस ने ऐसे लिए मजे, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

Shubman Gill: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज चल रही है। पहले मैच में 4 और दूसरे मैच में शून्य पर आउट होने के बाद शुभनम गिल को यूजर्स ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया है।

Follow :  
×

Share


शुभमन गिल की खराब फॉर्म पर फैंस ने ऐसे लिए मजे, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ | Image: JioStar screengrab

Shubman Gill: वनडे-टेस्ट टीम के कप्तान और टी20 के भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल टी20 मैचों में उनका फॉर्म कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। मौजूदा दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के पहले और दूसरे मैच में रन बनने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। लगातार दो टी20 मैच में खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स शुभमन गिल को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने एक्स पोस्ट पर उनको हेड कोच गौतम गंभीर का लाड़ला भी बताया। कई यूजर्स टीम से बाहर करने की भी मांग कर रहे हैं। इसके अलावा, उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में लाने की भी बात कर रहे हैं।

शुभमन गिल सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 का दूसरा मुकाबला 11 दिसम्बर को उनके होम ग्राउन्ड न्यू चंडीगढ़ में खेला गया था, जहां वो बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद कई यूजर्स ने एक्स पर गिल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने उनकों सारा और गौतम गंभीर का लाड़ला बाबाते हुए भी ट्रोल किया। उसने लिखा इंडिया का सबसे बड़ा खिलाड़ी, गौतम का लाड़ला, सारा का प्यार विद अनदर डक"

पहले मैच में 4 और दूसरे मैच में शून्य

आपकी जानकारी के लिए बात दें कि कटक में खेले गए पहले टी20 मैच में शुभमं गिल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं, दूसरा टी20 मैच न्यू चंडीगढ़ में खेला गया, जहां गिल बिना खाता खोले ही आउट हो गए। लगातार दो मैचों में फ्लॉप होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया। कई यूजर्स ने यह भी कहा कि गिल की जगह संजू सैमसन को मौका देना चाहिए।

ये भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरे T20 में भारत की शर्मनाक हार पर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने उठाए कई सवाल, कहा- सूर्यकुमार यादव की जगह...
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 12 December 2025 at 18:16 IST