अपडेटेड 14 February 2025 at 23:32 IST

WPL 2025 के पहले मैच में ही हुआ करिश्मा! ऋचा घोष के तूफान में उड़ा गुजरात, RCB ने रचा इतिहास

WPL 2025 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इतिहास रचते हुए 200+ का टारगेट न सिर्फ चेज कर लिया बल्कि 6 विकेट से शानदार जीत भी हासिल की।

Follow :  
×

Share


Richa Ghosh, RCB vs GG Match | Image: X/ WPL

WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के पहले मुकाबले में स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने इतिहास रचते हुए 200+ का टारगेट न सिर्फ चेज कर लिया बल्कि 6 विकेट से शानदार जीत भी हासिल की। मुकाबले में आरसीबी की ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने शानदार नाबाद 64 रनों की पारी खेल गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की टीम का काम तमाम कर दिया।

ऋचा घोष ने गुजरात के खिलाफ मुकाबले में नाबाद रहते हुए 27 गेंदों में 64 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए। पहली बार विमेंस प्रीमियर लीग में किसी टीम ने 200 रन के टोटल का आंकड़ा चेज किया है।

आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

आरसीबी की टीम ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात की तरफ से बेथ मूनी आते ही गेंदबाजों पर टूट पड़ीं। उन्होंने 42 गेंद में 59 रन की पारी खेल टीम को शानदार शुरुआत दी। इसके बाद कप्तान एश्ले गार्डनर ने गुजरात जायंट्स को एक अच्छे स्कोरबोर्ड तक पहुंचा दिया। उन्होंने 37 गेंद में 8 छक्के और 3 चौकों की मदद से 79 रन की नाबाद पारी खेली। गुजरात ने इन दो हाफ सेंचुरी के दम पर स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन टांग दिए।

गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर ने चटकाए 2 विकेट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी स्मृति मंधाना और डेनिएल व्याट-हॉज ने शुरु की लेकिन गुजरात की कप्तान एशले गार्डनर ने बल्ले के बाद से गेंद से भी धमाल मचाया और आरसीबी की पारी के दूसरे ही ओवर में 2 विकेट लेकर दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन की रहा दिखाई। गार्डनर ने पहले मंधाना 9 और फिर हॉज 4 को पवेलियन भेज दिया। इसके साथ ही आरसीबी ने 14 रन पर दो विकेट गंवाए दिए।

ऋचा घोष के तूफान में उड़ा गुजरात जायंट्स

इसके बाद एलिस पेरी ने 34 गेदों में 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 57 रनों की अर्धशतकीय पारी और राघवी बिस्ट ने 25 रनों का योगदान देकर स्कोर को 100 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद ऋचा घोष ने अपनी धमाकेदार पारी से आरसीबी को मैच जितवा दिया। ऋचा ने 27 बॉल में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से तूफानी 64 रनों की नाबाद पारी खेली आरसीबी को पहले मैच में 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दिलाई। गुजरात के लिए एशले गार्डनर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट भी हासिल किए। 

ये भी पढ़ें- WPL 2025, RCB vs GG: डब्लूपीएल 2025 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता टॉस, पहले करेंगी गेंदबाजी

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 14 February 2025 at 23:32 IST