अपडेटेड 15 February 2025 at 23:28 IST
WPL 2025, DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर मुंबई इंडियंस को हराया
WPL 2025, DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के संयमित प्रदर्शन के दम पर महिला प्रीमियर लीग के रोमांचक मैच में शनिवार को मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद पर दो विकेट से हराया ।
WPL 2025, DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के संयमित प्रदर्शन के दम पर महिला प्रीमियर लीग के रोमांचक मैच में शनिवार को मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद पर दो विकेट से हराया ।
पहले क्षेत्ररक्षण चुनते हुए दिल्ली ने मुंबई इंडियंस को 19.1 ओवर में 164 रन पर रोक दिया । मुंबई के लिये नेट स्किवेर ब्रंट ने नाबाद 80 और हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंद में 42 रन बनाये ।
जवाब में शेफाली वर्मा ने 18 गेंद में 43 रन बनाकर दिल्ली को आक्रामक शुरूआत दी और 60 रन तक दिल्ली ने कोई विकेट नहीं गंवाया लेकिन 16 रन के भीतर चार विकेट गंवा दिये । इसके बाद मुंबई इंडियंस ने मैच में वापसी की और लगभग जीत के करीब पहुंच ही गई थी । एलिसे कैपसी (16), अनाबेल सदरलैंड (13) और सारा ब्राइस (21) टिक नहीं सकी लेकिन निकी प्रसाद ने नाबाद 27 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया ।
दिल्ली को आखिरी 12 गेंद में 21 रन चाहिये थे और उसके चार विकेट सुरक्षित थे । नौवे नंबर की बल्लेबाज राधा यादव ने छक्का जड़ दिया और निकी ने चौका लगाया लेकिन पांचवीं गेंद पर आउट हो गई । अरूंधति यादव ने आखिरी गेंद पर दो रन लेकर जीत दिलाई । इससे पहले मुंबई के लिये स्किवेर ब्रंट ने शानदार अर्धशतक जड़ा लेकिन दूसरे बल्लेबाजों से उन्हें सहयोग नहीं मिल सका जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 164 रन पर आउट कर दिया ।
स्किवेर ब्रंट ने 80 रन की नाबाद पारी में 13 चौके लगाये । कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 22 गेंद में 42 रन बनाये और इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे किये । दोनों ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 40 गेंद में 73 रन जोड़े । दिल्ली के गेंदबाजों ने हालांकि शानदार वापसी करते हुए 59 रन के भीतर आठ विकेट चटकाकर मुंबई को 19 . 1 ओवर में 164 रन पर आउट कर दिया ।
तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने 14 रन देकर दो विकेट चटकाये जबकि मिन्नू मनी ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर एक विकेट लिया । बाकी गेंदबाज महंगे साबित हुए । पांडे ने दोनों सलामी बल्लेबाजों हीली मैथ्यूज (0) और यास्तिका भाटिया (11) को पवेलियन भेजा । पावरप्ले के छह ओवर के बाद मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 42 रन था । एलिसे कैप्सी ने एक ओवर में 19 रन दिये ।
स्किवेर ब्रंट और हरमनप्रीत ने राधा यादव के आठवें ओवर में 18 रन बनाये जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था । मुंबई ने दस ओवर के बाद दो विकेट पर 87 रन बनाये थे । हरमनप्रीत ने अनाबेल सदरलैंड को तीन चौके और एक छक्का लगाया लेकिन 14वें ओवर में उनका शिकार बन गई । स्किवेर ब्रंट ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे ।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 15 February 2025 at 23:28 IST