अपडेटेड 15 March 2024 at 18:33 IST
WPL 2024: 'टिकट टू फिनाले' के लिए दिल्ली में आखिरी बार भिड़ेंगी स्मृति-हरमनप्रीत, जानें पिच का हाल
मुंबई इंडियंस-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला 15 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले से पहले जानें पिच का हाल।
WPL 2024: डब्लूपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। एलिमिनेटर मुकाबले में जीत हासिल करने केलिए दोनों टीमें अपनी जी जान लगा देंगी क्योंकि जो भी टीम इस मुकाबले में जीतेगी वो फाइनल का टिकट पा लेगी।
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला 15 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। एलिमिनेटर मुकाबले से पहले जानें कैसी है अरुण जेटली स्टेडियम की पिच और टॉस जीने से किस टीम को होता है फायदा?
टॉस से किस टीम को होता है मुकाबला?
WPL 2024 एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रनों का अंबार लगने की उम्मीद है क्योंकि अरुण जेटली स्टेडियम की सतह बल्लेबाजी के लिए काफी शानदार मानी जाती है। टॉस जीतने वाली टीम ज्यादातर इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करती है और इस बार भी ऐसा ही हो सकता है।
WPL 2024 में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अभी तक कुल 9 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 6 तो बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 3 मुकाबले जीते हैं। ऐसे में हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना की नजरें टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने पर ही होगी। हालांकि इस दोनों टीमों के लिए अच्छी बात यह भी है कि इस मैदान पर एमआई और आरसीबी 1-1 मुकाबला टारगेट का पीछा करते हुए भी जीत चुकी है।
मुंबई और आरसीबी का हेड टू हेड रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना की टीम ने महिला प्रीमियर लीग के इस सीजन में कुल आठ मैच खेले जिनमें चार में उन्होंने जीत दर्ज की है। वहीं, हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई ने आठ मुकाबलों में पांच में जीत दर्ज की। इस सीजन मुंबई और बैंगलोर के बीच दो लीग मैच खेले गए जिनमें एक मैच मुबंई ने तो दूसरा आरसीबी ने जीता। पिछले सीजन यानी WPL 2023 के लीग मुकाबलों के दोनों मुकाबलों में मुंबई ने जीत हासिल की थी। मुंबई और आरसीबी के हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखते हुए ये संभावनाएं जताई जी रही है कि दिल्ली कैपिटल्स के साथ फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत हो सकती है।
यह भी पढ़ें- WPL 2024: मुंबई इंडियंस पर फिर अकेले भारी पड़ेगी RCB की ये खिलाड़ी? 3 दिन पहले ही रचा था इतिहास - Republic Bharat
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 15 March 2024 at 18:21 IST