अपडेटेड 27 January 2024 at 23:06 IST

WPL 2024 से पहले RCB को लगा तगड़ा झटका, टीम की स्टार प्लेयर टूर्नामेंट का हिस्सा नही

WPL 2024: आरसीबी की इंग्लैंड खिलाड़ी हीथर नाइट डब्ल्यूपीएल से हटी।

Follow :  
×

Share


Heather Knight | Image: X

WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को अनुभवी खिलाड़ी हीथर नाइट के महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) से हटने से शनिवार को करारा झटका लगा।

आरसीबी ने हालांकि 23 फरवरी से शुरू होने वाली लीग से नाइट के हटने का कारण नहीं बताया, लेकिन समझा जाता है कि राष्ट्रीय टीम की प्रतिबद्धता के कारण इंग्लैंड की कप्तान ने इससे हटने का फैसला किया।

डब्लूपीएल के फाइनल के दो दिन बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज

डब्ल्यूपीएल का फाइनल 17 मार्च को होना है जबकि इंग्लैंड की टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर 19 मार्च से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में खेलना है। आरसीबी ने नाइट की जगह टीम में दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर खिलाड़ी नादिन डी क्लार्क को शामिल किया है।

आरसीबी ने दूसरे खिलाड़ी का नाम किया शामिल

डब्ल्यूपीएल से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने महिला प्रीमियर लीग 2024 के आगामी सत्र से अपना नाम वापस ले लिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने उनके स्थान पर नादिन डी क्लार्क को शामिल किया है।’’ डी क्लार्क मध्यम तेज गेंदबाजी के साथ दाएं हाथ से बल्लेबाजी करती है। उन्हें 30 एकदिवसीय और 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने का अनुभव है। (इनपुट- पीटीआई) 

यह भी पढ़ें- जब सना से निकाह कर रहे थे मलिक तो क्या कर रहा था सानिया का बेटा इजहान? हो गया बड़ा खुलासा - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 27 January 2024 at 23:06 IST