अपडेटेड 5 March 2023 at 08:54 IST

WPL 2023 Rules: IPL से कितना अलग है WPL? क्‍या हैं दोनों के नियमों में अंतर

WPL और IPL के ज्यादातर नियम एक जैसे हैं। हालांकि इन दोनों लीगों के कुछ नियम और फॉर्मेट में थोड़ा सा अंतर जरूर है।

Follow :  
×

Share


IMAGE: PTI | Image: self

WPL vs IPL: WPL हो या फिर IPL मैच देखने के शौकिन वालों को लंबे समय से इस सीजन के मैच का इंतजार था। IPL की तर्ज पर वुमेंस  प्रीमियर लीग की शुरुआत हो गई है। टूर्नामेंट का पहला मैच 4 मार्च को मुंबई में खेला गया। WPL के इस पहले सीजन में कुल 22 मैच खेले जाने हैं। WPL 2023 के खत्म होने के चार दिन बाद IPL 2023 का आगाज होगा। इन दोनों लीग के ज्यादातर नियम एक जैसे हैं, महज कुछ नियमों को छोड़कर फॉर्मेट में थोड़ा बदलाव है।

IPL औप WPL में जानें अंतर

IPL 2023 में 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम लागू रहेगा। यानी टीमें एक निश्चित अवधि के दौरान मैच के बीच में अपने एक खिलाड़ी को रिप्लेस कर पाएगी, लेकिन WPL में यह नियम लागू नहीं रहेगा। इसी तरह IPL में टीमों की प्लेइंग-11 में 4 विदेशी खिलाड़ी खिलाने की परमिशन होती है, WPL में भी यही नियम है, लेकिन अगर किसी टीम के पास एसोसिएट देश के खिलाड़ी हैं तो वह उसे उतार सकती है। WPL की पांच में से केवल एक टीम (दिल्ली कैपिटल्स) के पास एसोसिएट देश की खिलाड़ी हैं। ऐसे में दिल्ली की टीम 5 विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतर पाएगी।

WPL और IPL के फॉर्मेट में बदलाव

इन दो नियमों के अलावा WPL और IPL के फॉर्मेट में काफी कुछ बदलाव है। IPL की 10 टीमों में से हर टीम दूसरी 5 टीमों के खिलाफ दो-दो मैच और बाकी चार टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलती है। यानी कुल 14 मैच खेलती है. इधर, WPL की 5 टीमों में हर टीम बाकी सभी चार टीमों के खिलाफ 2-2 मैच खेलेगी, यानी एक टीम के हिस्से 8 मैच आएंगे।

इसी तरह IPL में लीग स्टेज के बाद पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमों को प्लेऑफ खेलने का मौका मिलता है और फिर फाइनल की टिकट पक्की होती है। वहीं, WPL में लीग स्टेज के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी और दूसरे और तीसरे नंबर की टीम के बीच फाइनल में पहुंचने के लिए एलिमिनेटर मैच होगा।

WPL और IPL में ये नियम रहेंगे एक जैसे

IPL की तरह ही WPL में भी हर टीम को हर पारी में दो DRS मिलेंगे, 40 ओवर के पूरे मैच में 4 स्ट्रैटेजिक टाइम आउट होंगे, मैच जीतने वाली टीम को 2 पॉइंट मिलेंगे, मैच का नतीजा नहीं निकलने पर एक पॉइंट मिलेगा, मैच टाई होने की स्थित में सुपर ओवर के जरिए ही विजेता चुना जाएगा।

यह पढ़ें: 'अच्छा हुआ केएल राहुल बाहर थे, वर्ना करियर ख़त्म...' इस दिग्‍गज ने क्‍यों कहा ऐसा?

Published By : Rashmi Agarwal

पब्लिश्ड 5 March 2023 at 08:51 IST