अपडेटेड 22 November 2024 at 09:06 IST

इस मैच में रोमांच की सारी हदें हुईं पार, सुपर ओवर में भी नहीं मिली किसी टीम को जीत और फिर...

Women Big bash league: 21 नवंबर को पर्थ स्कॉरचर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच एक ऐसा रोमांचक टी20 मैच खेला गया जिसका रिजल्ट सुपर ओवर में भी नहीं निकल पाया।

Follow :  
×

Share


WBBL 2024, sydney sixers vs perth scorchers | Image: X

Women Big bash league: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया में इस वक्त वीमेंस बिग बैश खेला जा रहा है। 21 नवंबर को पर्थ स्कॉरचर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच एक ऐसा रोमांचक टी20 मैच खेला गया जिसका रिजल्ट सुपर ओवर में भी नहीं निकल पाया। 

टी20 फॉर्मेट में ऐसा नियम है कि जब तक मैच का रिजल्ट नहीं मिल जाता तब तक सुपर ओवर चलता रहेगा लेकिन वीमेंस बिग बैश लीग के 34वें मुकाबले में ऐसा नहीं हुआ। सुपर ओवर में जब मैच का रिजल्ट नहीं निकला तो दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिए गए।

सुपर ओवर में भी नहीं निकल पाया नतीजा

पर्थ और सिडनी के बीच मैच का स्कोर बराबर रहने के बाद सुपर ओवर खेला गया। सुपर ओवर में सिडनी सिक्सर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 रन बनाए। इसके जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम भी 15 रन ही बना पाई। ऐसे में सुपर ओवर भी टाई हो गया। इस स्थिति में महिला बिग बैश के नियम के मुताबिक दोनों टीमों के बीच अंक को बांट दिया गया।

पर्थ स्कोचर्स ने बनाए 126 रन

इस मुकाबले में पर्थ स्कोचर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन पर्थ स्कोचर्स की टीम 19.2 ओवर ही खेल सकी और 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस दौरान बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए और ब्रूक हैलिडे ने 41 रनों का योगदान दिया। एश्ले गार्डनर ने इस पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। वहीं, अमेलिया केर और कोर्टनी ग्रेस सिपेल ने 2-2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

सिडनी सिक्सर्स ने भी बनाए 126 रन

127 रन के टारगेट के जवाब में सिडनी सिक्सर्स ने पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की, लेकिन वह भी 126 रन ही बना सकी। सिडनी सिक्सर्स की ओर से एलिस पेरी ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सकीं। इस पारी में अलाना किंग ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। ऐसे में इस मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर कराया गया।

क्या रहा सुपर ओवर का हाल?

सुपर ओवर में सिडनी सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी की। इस दौरान एलिस पेरी ने 5 गेंदों पर 12 रन और एश्ले गार्डनर ने 2 गेंदों पर 2 रन बनाए, जिसके चलते उनकी टीम 15 रन बनाने में कामयाब रही। इसके बाद पर्थ स्कोचर्स की ओर से मिकायला हिंकले ने सुपर ओवर में कमाल की बल्लेबाजी की, जिसके चलते उनकी टीम मुकाबला गंवाने से बाल-बाल बची। दरअसल, शुरुआती तीन गेंदों पर पर्थ स्कोचर्स ने सिर्फ 3 रन बनाए थे और 1 विकेट गंवा दिया था। इसके बाद मिकायला हिंकले ने तीन गेंदों पर लगातार 3 चौके लगातार सुपर ओवर को टाई करवाया।

क्या है वीमेंस बिग बैश लीग में सुपर ओवर का नियम

वीमेंस बिग बैश लीग में ये नियम है कि सिर्फ नॉक आउट मैचों में सुपर ओवर के टाई होने के बाद फिर से सुपर ओवर खेला जाएगा जब तक की रिजल्ट नहीं आ जाता है। चूंकि ये लीग मुकाबला था, इसलिए सिर्फ एक ही सुपर खेला गया और अंक को दोनों टीमों के बीच बांट दिया गया।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: 2 खिलाड़ियों का डेब्यू, अश्विन-जडेजा बाहर, टीम इंडिया की प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव


 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 22 November 2024 at 09:06 IST