अपडेटेड 23 July 2024 at 18:13 IST

Women's Asia Cup: सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी टीम इंडिया, इस टीम से पहली बार होगी टक्कर

श्रीलंका में खेली जा रही महिला एशिया कप टूर्नामेंट में टीम इंडिया की टक्कर नेपाल से है। टीम इंडिया नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी चाहेगी।

Follow :  
×

Share


Indian Women team | Image: BCCI Women

Women's Asia Cup: श्रीलंका में खेली जा रही महिला एशिया कप टूर्नामेंट में आज टीम इंडिया की टक्कर नेपाल की महिला टीम (INDW vs NEPW) से होगी। इस मैच से पहले टीम इंडिया ने दो मुकाबले खेले और दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल की। अगर नेपाल के खिलाफ आज के मुकाबले में टीम इंडिया जीत हासिल कर लेती है तो जीत ही हैट्रिक के साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर लेगी।

भारत और नेपाल की महिला टीम के बीच ये मुकाबला रनगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस समय ग्रुप ए की अंक तालिका में भारत टॉप पर है, जबकि नेपाल दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ तीसरे स्थान पर है।

भारतीय टीम ने अपने दोनों मुकाबले जीते 

भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से और दूसरे मैच में संयुक्त अरब अमीरात को 78 रन से हराया था।नेपाल अपने पहले मैच में अमीरात को हराने में सफल रहा था लेकिन दूसरे मैच में उसे पाकिस्तान से नौ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। भारत का सेमीफाइनल में जगह बनाना तय लग रहा है जबकि पाकिस्तान ने पिछले मैच में बड़ी जीत दर्ज करके अपने रन रेट में काफी सुधार किया है।

सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगी टीम इंडिया 

डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। शेफाली वर्मा के लिए अब तक यह टूर्नामेंट शानदार रहा है। दोनों ही मैचों में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को तेज शुरुआत दिलाई थी। नेपाल के लिए टॉप ऑर्डर में समझना खड़का अहम होंगी। उन्होंने इस एशिया कप में यूएई के खिलाफ नाबाद 72 रन बनाए थे। भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों डिपार्टमेंट्स में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसे वह आगे भी जारी रखने की कोशिश में होंगे। एशिया कप में भारत का दबदबा रहा है और हरमनप्रीत की अगुवाई वाली टीम इसे आगे भी कायम रखना चाहेगी।

भारत और नेपाल महिला टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत : शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, तनुजा कंवर.

नेपाल : इंदु बर्मा (कप्तान), समझना खड़का, कविता कुंवर, रूबीना छेत्री, सीता राणा मगर, पूजा महतो, रोमा थापा, काजल श्रेष्ठा (विकेटकीपर), बिंदु रावल, कविता जोशी और कृतिका मरासिनी.

ये भी पढ़ें- IND vs SL: इंडियन ड्रेसिंग रूम का बड़ा खुलासा, एक-दो नहीं सभी ने की हार्दिक के खिलाफ वोटिंग? | Republic Bharat
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 23 July 2024 at 18:13 IST