अपडेटेड 17 January 2025 at 16:51 IST

क्या 13 साल बाद विराट कोहली की होगी रणजी में वापसी? पंत का खेलना तय, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को सौराष्ट्र के खिलाफ राजकोट में अगले रणजी ट्रॉफी मैच के लिये दिल्ली की 22 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में रखा गया है लेकिन उनके चोट की खबर आने के बाद अभी उनके खेलने को लेकर संशय है ।

Follow :  
×

Share


Virat Kohli and Rishabh Pant during the Day 1 of the 2nd Test match between Bangladesh and India, at Shere Bangla National Stadium, in Dhaka | Image: ANI Photo

Virat Kohli:  स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को सौराष्ट्र के खिलाफ राजकोट में अगले रणजी ट्रॉफी मैच के लिये दिल्ली की 22 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में रखा गया है लेकिन उनके चोट की खबर आने के बाद अभी उनके खेलने को लेकर संशय है ।

समझा जाता है कि कोहली ने दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के आला अधिकारियों को बताया है कि उन्हें सिडनी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दौरान गर्दन में हल्की चोट लगी थी। वहां फिजियो ने उनका उपचार किया और अभी इस बारे में तस्वीर साफ नहीं है कि वह 23 जनवरी से होने वाला रणजी मैच खेलेंगे या नहीं ।

वह खेलेंगे या कुछ दिन अभ्यास के लिये राजकोट जायेंगे , इसके बारे में तभी पता चलेगा जब वह डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली को बतायेंगे । कोहली ने 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में आखिरी बार रणजी मैच खेला था । इसके एक साल बाद सचिन तेंदुलकर ने लाहली में हरियाणा के खिलाफ अपना आखिरी रणजी मैच खेला ।

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सात साल बाद रणजी मैच खेलेंगे हालांकि समझा जाता है कि उन्होंने कप्तानी से इनकार कर दिया । इसके मायने हैं कि आयुष बडोनी ही कप्तान होंगे । डीडीसीए की शीर्ष परिषद के एक सदस्य ने पीटीआई को बताया ,‘‘ ऋषभ का मानना है कि मौजूदा कप्तान को ही कमान संभालनी चाहिये । उनका मानना है कि चूंकि वह निरंतर उपलब्ध नहीं होंगे तो कप्तानी में बदलाव नहीं करना चाहिये ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ जब पंत को कप्तानी की पेशकश की गई तो उसने कहा कि वह बडोनी की कप्तानी में खेलकर खुश हैं । हमने 22 खिलाड़ी चुने हैं जिनमें पांच अंडर 23 खिलाड़ी हैं जो 25 जनवरी से छत्तीसगढ के खिलाफ सीके नायुडू अंडर 23 मैच के लिये भिलाई जायेंगे ।’’

बीसीसीआई ने सभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के लिये घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है । यशस्वी जायसवाल मुंबई के लिये और शुभमन गिल पंजाब के लिये खेल रहे हैं । रोहित शर्मा मुंबई रणजी टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं हालांकि उनका खेलना अभी तय नहीं है ।

ये भी पढ़ें- U19 Womens T20 World Cup: भारत की नजरें अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप बरकरार रखने पर होगी


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 17 January 2025 at 16:51 IST