अपडेटेड 23 January 2025 at 09:40 IST
MS Dhoni के सम्मान में RBI जारी करेगा 7 रुपये का सिक्का? वायरल पोस्ट ने मचाई सनसनी, जानें क्या है सच्चाई
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि एमएस धोनी के सम्मान में सरकार 7 रुपये का सिक्का लेकर आ रही है।
MS Dhoni News: भारत के पूर्व महान कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के चहेते एमएस धोनी सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि ब्रांड हैं। माही की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस पागल रहते हैं। वैसे तो महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहते हैं, लेकिन उनसे जुड़ी कई बातें और अफवाहें सोशल मीडिया पर छाई रहती है। आईपीएल 2025 में माही एक बार फिर CSK के लिए खेलते दिखेंगे, लेकिन उससे पहले बड़ा दावा किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि एमएस धोनी के सम्मान में सरकार 7 रुपये का सिक्का लेकर आ रही है। सीधे शब्दों में कहें तो इन दावों के मुताबिक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) धोनी के नाम का सिक्का जारी करेगा। आइए जानते हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट और दावों की सच्चाई क्या है।
धोनी के सम्मान में आ रहा 7 रुपये का सिक्का?
पीआईबी फैक्ट चेक ने इन दावों को बिल्कुल झूठा करार दिया है। यानि एमएस धोनी के सम्मान में 7 रुपये का सिक्का जारी होने वाली खबर फेक है। PIB ने आधिकारिक X हैंडल पर वायरल हो रहे दावों पर रिएक्शन देते हुए लिखा, ''सोशल मीडिया पर प्रसारित एक तस्वीर में दावा किया गया है कि भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए महेंद्र सिंह धोनी को सम्मानित करने के लिए एक नया 7 रुपये का सिक्का जारी किया जाएगा। तस्वीर में किया गया दावा फर्जी है। आर्थिक मामलों के विभाग ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।
बता दें कि एमएस धोनी के सम्मान में 7 रुपये का सिक्का जारी करने वाली खबर सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से फैली कि वित्त मंत्रालय को इस मामले में स्पष्टीकरण देने की नौबत आ गई। वित्त मंत्रालय ने तुरंत इन दावों पर एक्शन लिया और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बारे में पूरी सच्चाई बताई और जनता को ऐसी भ्रमिक खबर ना फैलाने की अपील की। अब इसी पोस्ट को PIB ने भी रिपोस्ट किया और साफ कर दिया कि एमएस धोनी के सम्मान में सिक्का जारी होने वाली खबर फर्जी है।
IPL 2025 में दिखेंगे एमएस धोनी
भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी को क्रिकेट ग्राउंड पर देखने के लिए करोड़ों फैंस उतावले रहते हैं। जब माही मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो शोर इतना होता है कि फील्डिंग टीम के खिलाड़ियों को अपने कान बंद करने की नौबत आ जाती है। अब ये लम्हा फिर दिखने वाला है। 21 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज होने वाला है और एमएस धोनी CSK के लिए शायद अंतिम बार खेलते दिख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: IND vs ENG: गुरु से एक कदम आगे चेला... अभिषेक ने इंग्लैंड को इतना कूटा, टूट गया युवराज का 18 साल पुराना रिकॉर्ड
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 23 January 2025 at 09:40 IST