अपडेटेड 22 February 2025 at 20:47 IST

पाकिस्तान को बचाएगा रमजान? भारत के खिलाफ मैच से पहले हफीज के इस बयान से खलबली, जानें पूरा मामला

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले पूर्व पाक क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने कहा कि पाकिस्तान अगर रमजान तक बच जाए तो चैंपियंस ट्रॉफी जीत सकता है।

Follow :  
×

Share


Will Ramzan save Pakistan mohammad hafeez big statement ahead of ind vs pak clash | Image: BCCI/X

India vs Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर दुनियाभर के फैंस उत्साहित हैं। ये ब्लॉकबस्टर मुकाबला रविवार, 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। हाईवोल्टेज मैच से पहले मोहम्मद रिजवान की टीम काफी दबाव में है। कराची में खेले गए पहले मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने बुरी तरह धो दिया। वहीं दूसरी तरफ भारत ने धमाकेदार अंदाज में टूर्नामेंट की शुरुआत की।

शुभमन गिल के शतक और मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदा दिया। इसमें कहीं से दो राय नहीं है कि मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। ऊपर से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज तो खुद ही मान के चल रहे हैं कि पाकिस्तान कैसे भी रमजान शुरू होने तक टिक जाए तो बड़ी बात होगी।

'बस रमजान तक बच जाए पाकिस्तान'

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और 'मिस्टर प्रोफेसर' के नाम से मशहूर मोहम्मद हफीज ने रिजवान की टीम की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने टीम के लचर प्रदर्शन के बाद कहा कि मैच के दौरान कप्तान ने कई गलत फैसले लिए। चोटिल फखर जमान को नंबर-4 पर भेजने का कोई मतलब ही नहीं था। इसके अलावा मोहम्मद हफीज ने मजे लेते हुए कह दिया कि मेरे दोस्त ने पूछा था कि भाई साहब क्या लगता है, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के क्या चांसेज हैं?

दोस्त के इस सवाल पर हफीज ने कहा- ''पाकिस्तान के बहुत स्ट्रॉन्ग चांसेज हैं, अगर पाकिस्तान रमजान शुरू होने तक बच गया तो।''

हफीज ने क्यों कहा ऐसा?

बता दें कि इस साल रमजान 28 फरवरी से शुरू हो रहा है। पूर्व पाक क्रिकेटर मोहम्मद हफीज मजे लेते हुए ये कहना चाह रहे थे कि पाकिस्तान जिस तरह से खेल रहा है, उसे खुदा ही बचा सकता है। यही वजह है कि उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कैसे भी रमजान तक टूर्नामेंट में बच जाए, उसके बाद खुदा उसे आगे ले जाएगा।

दुबई में भारत-पाक की टक्कर

खैर, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान रमजान तक बचेगा या नहीं, इसका फैसला 23 फरवरी को ही हो जाएगा। अगर दुबई में टीम इंडिया पड़ोसी मुल्क को हराने में कामयाब होती है तो रिजवान की टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी। इसके बाद सच में उन्हें खुदा और किस्मत की जरूरत होगी। 

इसे भी पढ़ें: ENG vs AUS: लाहौर में रनों की सुनामी, इंग्लैंड ने तोड़ा 21 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ये करिश्मा


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 22 February 2025 at 20:47 IST