अपडेटेड 13 August 2025 at 19:02 IST
संजू सैमसन के लिए ऋतुराज और जडेजा को 'कुर्बान' करेगा CSK? IPL ट्रेड को लेकर चौंकाने वाली खबर
Sanju Samson IPL Trade: CSK आईपीएल के अगले सीजन से पहले अपनी टीम में संतुलन बनाए रखने के लिए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को हर हाल में चाहते हैं, वहीं राजस्थान रॉयल्स ने पांच बार की चैंपियन टीम से बदले में तीन अहम खिलाड़ियों की मांग की है।
Sanju Samson IPL Trade: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच सैमसन को ट्रेड करने को लेकर खींचतान चल रही है। CSK आईपीएल के अगले सीजन से पहले अपनी टीम में संतुलन बनाए रखने के लिए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को हर हाल में चाहते हैं, वहीं राजस्थान रॉयल्स ने पांच बार की चैंपियन टीम से बदले में तीन अहम खिलाड़ियों की मांग की है।
क्रिकबज ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में दावा किया है कि राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन के बदले सीएसके के तीन मुख्य खिलाड़ी रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे की मांग की है।
IPL 2026 में किस टीम में खेलेंगे संजू सैमसन?
इससे पहले ये रिपोर्ट सामने आई थी कि संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी को अगले सीजन से पहले उन्हें रिलीज करने को कहा है। चेन्नई सुपर किंग्स स्टार विकेट कीपर को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है, लेकिन इसके लिए आरआर ने जो मांग की है, उससे एमएस धोनी की टीम का संतुलन पूरी तरह से बिगड़ सकता हो। क्रिकबज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर खुलासा किया कि CSK इस ट्रेड को करने में पीछे हट सकता है क्योंकि संजू सैमसन को लेने के कारण टीम का कॉम्बिनेशन बिगड़ जाएगा।
रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को ट्रेड करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा भी बाकी टीमों से संपर्क किया है। गौरतलब है कि सैमसन रॉयल्स के साथ अपने लंबे समय से चले आ रहे क्रिकेट संबंधों को तोड़ना चाहते हैं, इसलिए पहले आईपीएल चैंपियन ने उन्हें अगले सीजन से पहले ट्रेड या मिनी-नीलामी के जरिए रिलीज करने पर विचार किया है।
इसे भी पढ़ें: जमाने बाद वेस्टइंडीज को मिला इतना खतरनाक गेंदबाज, जिसने पाकिस्तान को किया बर्बाद! तोड़ा डेल स्टेन का धांसू रिकॉर्ड
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 13 August 2025 at 18:43 IST