अपडेटेड 17 February 2024 at 11:16 IST
IND vs ENG मैच के तीसरे दिन काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी टीम इंडिया? ये है बड़ी वजह
IND vs ENG 3rd Test: राजकोट में खेले जा रहे टेस्ट के तीसरे दिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया हाथ पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी।
Team India Wearing Black Arm Bands: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने पहली पारी में 445 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन के अंत तक 2 विकेट खोकर 207 रन बना लिए। इस बीच तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने बड़ी अपडेट दी।
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट के तीसरे दिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया हाथ पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी। इसके पीछे की वजह क्या है आइए जानते हैं।
काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी टीम इंडिया?
बीसीसीआई ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले अपने आधिकारिक X अकाउंट पर लिखा, ''टीम इंडिया भारत के पूर्व कप्तान और भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ की याद में काली पट्टी पहनेगी, जिनका हाल ही में निधन हो गया।''
कौन थे दत्ताजीराव गायकवाड़?
भारत के सबसे उम्रदराज जीवित टेस्ट क्रिकेटर होने का गौरव हासिल करने वाले दत्ताजीराव गायकवाड़ का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया। दत्ताजीराव ने 1959 में इंग्लैंड दौरे के दौरान भारत का उल्लेखनीय नेतृत्व किया और 11 टेस्ट खेले। इसके अतिरिक्त, उनके नेतृत्व में, बड़ौदा ने 1957-58 सीज़न के दौरान फाइनल में सर्विसेज को हराकर रणजी ट्रॉफी में जीत हासिल की।
कुलदीप ने बड़ी मछली फंसाई
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट टीम इंडिया के गेंदबाजों का डटकर सामना कर रहे थे। खतरनाक दिख रहे इंग्लिश बल्लेबाज को इंडियन स्पिनर कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी में फंसाया और पवेलियन की राह दिखाई। डकेट ने 153 रनों की शानदार पारी खेली।
इसे भी पढ़ें: 'मेरे कारण उन्हें हार्ट अटैक...' अश्विन ने 500 विकेट लेकर दिया बड़ा बयान, फिर टेस्ट मैच से बाहर
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 17 February 2024 at 10:55 IST