अपडेटेड 4 March 2025 at 15:41 IST
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में बांह पर काली पट्टी बांध कर क्यों उतरी टीम इंडिया? वजह जीत लेगी दिल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में टीम इंडिया बांह पर काली पट्टी बांध कर मैदान में उतरी है।
India vs Australia Semi Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। दुबई में खेले जा रहे इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले में सिक्के ने एक बार फिर रोहित शर्मा का साथ नहीं दिया और वो टॉस हार गए। कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने बिना कुछ सोचे पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दो बड़े बदलाव किए हैं। चोटिल मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली खेल रहे हैं, वहीं तेज गेंदबाज जॉनसन की जगह स्पिनर तनवीर संघा को मौका मिला है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में टीम इंडिया बांह पर काली पट्टी बांध कर मैदान में उतरी है। दरअसल भारतीय खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट के दिग्गज पद्माकर शिवालकर की याद और सम्मान में ऐसा किया है।
पद्माकर शिवालकर को टीम इंडिया ने दिया सम्मान
शिवालकर का उम्र संबंधी बीमारी के कारण सोमवार को निधन हो गया था। उन्होंने 84 साल की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘स्वर्गीय पद्माकर शिवालकर के सम्मान में भारतीय टीम आज काली पट्टी बांधकर खेल रही है।’’
शिवालकर उन बेहतरीन स्पिनरों में से एक थे जिन्हें भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला क्योंकि वह बिशन सिंह बेदी जैसे महान खिलाड़ियों के युग में खेले थे। वामहस्त स्पिनर शिवालकर ने मुंबई के लिए 124 प्रथम श्रेणी मैचों में 589 विकेट लिए। शिवालकर को बीसीसीआई द्वारा प्रतिष्ठित सीके नायडू ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी मुंबई से हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग
भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 32 रन बना लिए हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने डेब्यू कर रहे कूपर कोनोली को शून्य पर आउट किया।
इसे भी पढ़ें: IND vs AUS: ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब रोहित शर्मा, ODI क्रिकेट इतिहास में किसी ने नहीं किया ऐसा
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 4 March 2025 at 15:41 IST