अपडेटेड 25 February 2023 at 14:27 IST
आखिर क्यों MS Dhoni नहीं उठाते Virat Kohli का फोन, चीकू ने किया खुलासा?
Virat Kohli ने एक बार फिर MS Dhoni के साथ अपने रिश्ते को लेकर एक बड़ा खुलासा किया।
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat kohli) और कैप्टन कूल यानी भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की दोस्ती के बारे में कौन नहीं जानता। कोहली ने कई बार एमएस धोनी की तारीफ सोशल मीडिया या इंटरव्यू में कई बार की है। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर भारत के लिए कई मैच जिताऊं पारियां भी खेली है लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद भी धोनी कोहली के साथ टच में रहते हैं।
हाल ही में विराट कोहली ने अपने एक इंटरव्यू में एमएस धोनी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। कोहली ने इस इंटरव्यू में कई मुद्दों के बारे में चर्चा की। कप्तानी के सवाल पर कोहली कहते हैं कि इस समय वे अपने करियर में एक अलग ही अनुभव को जी रहे हैं। जितना सुकून मुझे क्रिकेट खेलते टाइम होता है उसे महसूस किए काफी समय बीत गया है। विराट कोहली ने 2009 से लेकर 2019 तक एमएस धोनी के साथ कई मुकाबले खेले हैं। धोनी के बारे में पूछे जाने पर विराट कहते हैं कि "उन्होंने मुझसे बात की और आप शायद ही कभी उनसे संपर्क कर सकते हैं। अगर मैं उन्हें किसी भी दिन फोन करता हूं, तो 99 प्रतिशत संभावना है कि वह नहीं उठाएंगे, क्योंकि वह फोन नहीं देखते हैं। इसलिए, उनका मुझसे बात करना खास था। अब तक दो बार उन्होंने मुझसे कहा था 'जब आपसे मजबूत होने की उम्मीद की जाती है और आपको एक मजबूत इंसान के रूप में देखा जाता है तो अलग-अलग लोग यह पूछना भूल जाते हैं कि आप कैसे हैं?'
विराट आगे इंटरव्यू में कहते हैं कि हाल के उनके बुरे दौर में उनके परिवार और बचपन के कोच के अलावा क्रिकेट जगत से सिर्फ एमएस धोनी ने उनकी मदद की थी। भले मेरा कॉल न उठाएं पर वे ये समझते हैं कि मैं किस हालत में हूं। विराट कोहली ने 2008 से भारत के लिए खेलना शुरु किया था उस समय भारत की कप्तानी एमएस धोनी के हाथों में थी। 2011 में धोनी की कप्तानी में भारत ने 28 साल बाद वर्ल्ड कप जीता था। विराट कोहली ने 2011 से कप्तानी की कमान संभाली और 2021 में छोड़ दी। कोहली ने इससे पहले भी एक इंटरव्यू में कहा था कि जिस वक्त मैनें कप्तानी छोड़ी थी उस समय सिर्फ धोनी का ही कॉल मेरे पास आया था।
कोहली ने 15 साल के करियर में टीम इंडिया के लिए 106 टेस्ट, 271 वनडे और 115 टी20आइ खेले हैं और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 25000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 25 February 2023 at 14:27 IST