अपडेटेड 21 January 2022 at 12:15 IST
विराट कोहली ने क्यों छोड़ी टेस्ट की कप्तानी? पीटरसन ने बताई इसके पीछे की बड़ी वजह
केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सभी फॉर्मेट में भारत का नेतृत्व करने के लिए समर्थन दिया।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने गुरुवार को सुझाव दिया कि "कठोर" बायो-बबल जीवन विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट कप्तानी छोड़ने का एक कारण हो सकता है। पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने साथ ही रोहित शर्मा को सभी फॉर्मेट में भारत का नेतृत्व करने के लिए समर्थन दिया। बता दें कि कोहली ने साउथ अफ्रीका से भारत की 1-2 श्रृंखला हारने के बाद टेस्ट कप्तानी से हटकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया।
उन्होंने इससे पहले पिछले साल विश्व कप के बाद टी 20 कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके कारण उनके और बीसीसीआई के बीच आपसी मतभेद की खबरें भी सामने आई थी। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 50 ओवर फॉर्मेट में भी विराट की जगह रोहित शर्मा को टीम का कप्तान नियुक्त करने का फैसला किया था। विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान साबित हुए हैं, जिनके अंदर टीम इंडिया ने 60 में से 40 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
पीटरसन ने विराट कोहली के कप्तान के रूप में बाहर होने पर राय व्यक्त की
पीटीआई के हवाले से केविन पीटरसन ने कहा, ''जो लोग आधुनिक समय के खिलाड़ियों की आलोचना करते हैं, मुझे लगता है कि वे मूर्ख हैं क्योंकि इन बायो-बबल में खेलना बहुत कठिन है। इन हालात में खिलाड़ियों का आलोचना करना सही नहीं है। विराट कोहली दर्शकों के बीच खेलने वाले प्लेयर हैं, वो एक तरह के एंटरटेनर हैं। मुझे लगता है कि उनके व्यक्तित्व के लिए बायो-बबल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना बहुत मुश्किल है।"
33 वर्षीय कोहली ने भारतीय कप्तान (40) द्वारा सबसे अधिक टेस्ट जीत का रिकॉर्ड बनाया, जिसमें केवल ग्रीम स्मिथ, रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ ने उनसे अधिक मैच जीते हैं। पीटरसन ने कहा कि जब कोहली ने सभी प्रारूपों से कप्तानी छोड़ी तो उन्हें आश्चर्य नहीं हुआ।
41 वर्षीय ने कहा, "बहुत सारे खिलाड़ियों को नुकसान हुआ है। यह दुनिया का सबसे बड़ा काम है। लेकिन जब आप उन्हें बायो बबल में डालते हैं, तो यह निश्चित रूप से सबसे बड़ा काम नहीं है क्योंकि इसमें कोई मजा नहीं है।" उन्होंने कहा, "मैं वास्तव में हैरान नहीं हूं कि विराट उस अतिरिक्त दबाव से थोड़ा सा ब्रेक चाहते हैं क्योंकि इन हालात में खेलना बहुत मुश्किल है। सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को आंकना बहुत मुश्किल है, चाहे वह प्रीमियर लीग फुटबॉलर हों या दुनिया भर का कोई भी खिलाड़ी, महामारी में खेल रहा हो।''
विराट कोहली की बात करें तो वो फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे वनडे सीरीज का हिस्सा हैं। पहले मैच में किंग कोहली ने 51 रनों की अच्छी पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे। तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच आज यानि 21 जनवरी, 2022 को खेला जाएगा।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 21 January 2022 at 12:15 IST