अपडेटेड 19 July 2024 at 15:04 IST
क्यों आई हार्दिक-नताशा के तलाक की नौबत, 4 साल में ही शादी ने क्यों तोड़ दिया दम? पूरी कहानी
पिछले कुछ महीनों से लगाए जा रहे कयास सच साबित हुए हैं। हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के बीच तलाक हो गया है।
Hardik Natasa Divorce: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के साथ तलाक हो गया है। पिछले कई महीनों से दोनों के तलाक होने के कयास लगाए जा रहे थे और अब ये कपल आखिरकार अलग हो गया है।
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और सर्बियाई मॉडल और डांसर नताशा (Natasa), दोनों ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए एक-दूसरे से अलग होने का ऐलान किया है, लेकिन यहां सवाल ये है कि इस सेलिब्रिटी कपल में तलाक की नौबत क्यों आई। क्यों हार्दिक (Hardik) और नताशा (Natasa) की शादी ने महज 4 साल में ही दम तोड़ दिया। तो आइए आपको पूरी कहानी बताते हैं।
कैसे हुई थी मुलाकात?
बता दें कि हार्दिक (Hardik) ने 2020 में सर्बियाई मॉडल और डांसर नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के साथ शादी की थी। हार्दिक नताशा (Hardik Natasa) से एक क्लब में मिले थे और यहीं उनकी दोस्ती हुई थी। इस मुलाकात के बाद दोनों डेट करने लगे और दोस्ती प्यार में बदल गई। हार्दिक को नताशा इतनी पसंद आईं कि उन्होंने गुपचुप तरीके से सगाई भी कर ली और फिर साधी शादी कर ली, लेकिन 2022 में दोनों ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से ग्रैंड वेडिंग की। ये शादी उनके बेटे अगस्त्य (Agastya) ने भी देखी, जो उस समय करीब 3 साल का था।
क्यों आई तलाक की नौबत?
अब आपको ये बताते हैं कि महज 4 साल में हार्दिक और नताशा के तलाक की नौबत क्यों आई। सूत्रों की मानें तो नताशा की हार्दिक के परिवार से नहीं बन रही थी, जिससे नताशा और हार्दिक के रिश्ते पर असर पड़ा और धीरे-धीरे इसमें खटास आने लगी। ये खटास बाद में मनमुटाव में बदल गई। हार्दिक और नताशा के बीच तलाक की खबरें यूं तो IPL 2024 के दौरान आईं, लेकिन IPL सीजन से पहले ही दोनों के बीच कुछ ठीक न होने की जानकारी सामने आ गई थी। कपल के बीच अनबन की खबरों ने तूल तब पकड़ा जब नताशा ने इंस्टाग्राम पर पांड्या सरनेम हटाया। इसके बाद नताशा और हार्दिक एक-दूसरे से कटे-कटे नजर आए।
न हार्दिक ने नताशा के साथ कोई पोस्ट किया और न नताशा हार्दिक के लिए कोई पोस्ट किया। यहां तक भारत के T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी नताशा ने हार्दिक के लिए कोई पोस्ट नहीं किया, हालांकि नताशा लगातार ऐसे पोस्ट करती रहीं, जिससे उनके और हार्दिक के बीच तलाक की खबरों को बल मिलता रहा और अब अंत में दोनों ने तलाक की घोषणा कर दी है।
दोनों करेंगे बेटे की देखभाल
बता दें कि हार्दिक और नताशा ने सोशल मीडिया पर सेम पोस्ट किया। दोनों ने कहा कि ये एक मुश्किल फैसला था। दोनों ने पूरी कोशिश करने की बात कही, लेकिन अंत में तलाक का फैसला लिया। हार्दिक और नताशा के मुताबिक वो दोनों ही अपने बेटे अगस्त्य की देखभाल करेंगे। फिलहाल इस वक्त अगस्त्य अपनी मां नताशा के साथ सर्बिया में हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 19 July 2024 at 14:29 IST