अपडेटेड 2 January 2024 at 07:08 IST

KL Rahul के लाख कहने के बावजूद वर्ल्ड कप फाइनल देखने क्यों नहीं आई अथिया? हैरान करने वाली वजह

KL Rahul: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में शानदार शतक जड़ने के बाद केएल राहुल ने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी से जुड़ी मजेदार कहानी सुनाई है।

Follow :  
×

Share


केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी | Image: instagram

KL Rahul-Athiya Shetty: टीम इंडिया के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल के लिए साल 2023 बहुत उतार-चढ़ाव भरा रहा। वर्ष की शुरुआती 6 महीने वो चोट के कारण क्रिकेट से दूर रहे। इसके बाद सितंबर में हुए एशिया कप 2023 में उन्होंने वापसी की और उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में शानदार शतक जड़ने के बाद केएल राहुल ने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी से जुड़ी मजेदार कहानी सुनाई है।

खबर से जुड़ी 3 अहम बातें

  • केएल राहुल ने किया मजेदार खुलासा 
  • वर्ल्ड कप फाइनल देखने क्यों नहीं आई अथिया?
  • राहुल ने क्यों कहा अथिया मुझे मार डालेगी अगर...

वर्ल्ड कप फाइनल देखने क्यों नहीं आई अथिया?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया को भले ही हार का सामना करना पड़ा लेकिन केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया। बतौर विकेट कीपर खेल रहे राहुल ने सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जड़ा। मैच के बाद उन्होंने स्टारस्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान पत्नी अथिया शेट्टी से जुड़ी मजेदारी कहानी सुनाई।

केएल राहुल ने कहा, ''जब भी भारत का कोई मैच होता है तो वो उसे घर पर अपने पसंदीदा जगह पर बैठकर देखना पसंद करती हैं। आप जानते हैं कि पार्टनर कैसे होते हैं। जब मैं बल्लेबाजी करता हूं तो वो अपनी सीट से हिलना भी पसंद नहीं करती। उनके पापा सुनील शेट्टी भी अंधविश्वास में यकीन रखते हैं। मैंने वर्ल्ड कप फाइनल में अथिया को स्टेडियम में आकर मैच देखने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उनके अनुसार जब वो घर पर अपने फेवरेट स्थान से मैच देखती हैं तो मेरे लिए अच्छा रहता है।''

राहुल ने क्यों कहा अथिया मुझे मार डालेगी अगर...

केएल राहुल ने यह भी खुलासा किया कि जब वह मैदान पर होते हैं तो अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के बारे में नहीं सोचते हैं। उन्होंने अपने राज से पर्दा उठाते हुए कहा कि ये सुनकर वो मुझे मार डालेगी, लेकिन जब मैं मैदान पर उतरता हूं तो मैं वास्तव में उसके बारे में नहीं सोचता। यह सिर्फ क्रिकेट के बारे में होता है। मैं इसे अनरोमांटिक तरीके से नहीं कहना चाहता। वो मेरे लिए क्या करती है... वो मुझ पर जान न्योछावर करती है, मुझे बहुत प्यार देती है। 

इसे भी पढ़ें: 'वो मुझे मार डालेगी लेकिन सच...' KL Rahul ने डरते-डरते अथिया शेट्टी को लेकर बोल दी बड़ी बात


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 1 January 2024 at 18:14 IST