अपडेटेड 12 July 2024 at 18:12 IST
हार्दिक पांड्या के साथ कौन है ये मिस्ट्री गर्ल? सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते फैंस हुए बेताब
नताशा से तलाक की खबरों के बीच हार्दिक पांड्या की एक मिस्ट्री गर्ल के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। कौन है ये मिस्ट्री गर्ल?
Hardik Pandya News: पिछले कुछ दिनों से हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक की तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर छाईं हुई है। इन सारी अफवाहों के बीच हार्दिक पांड्या की एक मिस्ट्री गर्ल के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फैंस ये जानने को बेताब हैं कि आखिर ये लड़की कौन है?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में ये मिस्ट्री गर्ल हार्दिक पांड्या के बगल में खड़ी दिखाई दे रही है। इसके साथ ही एक वीडियो में इस मिस्ट्री गर्ल से हार्दिक पांड्या हाथ भी मिला रहे हैं। आइए जानें आखिर कौन है ये मिस्ट्री गर्ल जिसने फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा दी हैं।
कौन है ये मिस्ट्री गर्ल?
मिस्ट्री गर्ल का नाम प्राची सोलंकी है और तस्वीर में दोनों एक दूसरे के काफी क्लोज नजर आए। हार्दिक ने प्राची के कंधे पर हाथ रखा हुआ है और वो काफी ज्यादा ब्लश कर रही हैं। प्राची एक डिजिटल क्रिएटर और मेकअप आर्टिस्ट हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हार्दिक के साथ तस्वीरें शेयर कीं और इसे फैन गर्ल मोमेंट बताया। प्राची ने लिखा, 'क्या कोई मुझे पिंच कर सकता है? हार्दिक इतना लविंग बनने के लिए धन्यवाद।' प्राची ने अपने वीडियो में लिखा था, 'जब मैं वर्ल्ड कप हीरो से मिली।'प्राची ने जैसे ही यह तस्वीर शेयर की उनके कमेंट बॉक्स में रिएक्शन की बाढ़ आ गई।
प्राची एक फैन के तौर पर हार्दिक पांड्या के साथ मिली थी और उन्होंने हार्दिक के अलावा उनकी भाभी पंखुड़ी और भाई क्रुणाल के साथ भी फोटो शेयर की है। बता दें, हार्दिक पांड्या से पहले प्राची सोलंकी कई बॉलीवुड हस्तियों के साथ भी अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी है।
नताशा और हार्दिक की तलाक की खबरें
आईपीएल 2024 के खत्म होने के बाद से ही हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच के तलाक की खबरें आ रही है। नताशा ने अपने नाम के आगे से पांड्या सरनेम हटा दिया। इसके बाद से नताशा ने शादी की तस्वीरों को कुछ दिन के लिए हाइड कर दिया था जिसे बाद में उन्हें वापस से रिपोस्ट कर दिया। हार्दिक पांड्या इतनी मुश्किल के बीच भी डटे रहे और भारत को टी20 वर्ल्ड कप जीताने में अहम रोल अदा किया। हालांकि इस दौरान भी नताशा ने उन्हें शुभकामनाएं नहीं दी। बीच-बीच में नताशा कुछ क्रिप्टिक पोस्ट डालते हुए जरूर नजर आती है।
ये भी पढ़ें- गंभीर के इस 'फॉर्मूले' में फिट नहीं बैठते हार्दिक पांड्या, नहीं मानी बात तो खत्म हो सकता है करियर | Republic Bharat
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 12 July 2024 at 18:12 IST