अपडेटेड 15 February 2024 at 20:34 IST
कौन हैं सरफराज की पत्नी रोमाना?पति के हाफ सेंचुरी पर दी फ्लाइंग किस,अब सोशल मीडिया पर हो रहीं ट्रेंड
तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले सरफराज खान की कौन हैं वाइफ रोमाना जहूर? सोशल मीडिया पर रोमाना की तस्वीरें जमकर हो रही वायरल।
Sarfaraz khan wife Romana: इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से दो खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला। लंबे इंतजार के बाद से सरफराज खान का फाइनली टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला। सरफराज खान को जब अनिल कुंबले ने डेब्यू कैप सौंपी तो उस वक्त मैदान में उनके पिता और बेगम रोमाना जहूर भी मौजूद थी।
सरफराज खान डेब्यू कैप लेकर अपने पिता के पास आए तो पिता ने नम आंखों से उन्हें गले लगा लिया। इसके बाद से सरफराज खान की वाइफ रोमाना जहूर काफी इमोशनल नजर आईं। कौन है सरफराज खान की पत्नी रोमाना जहूर जो सोशल मीडिया पर इस वक्त सुर्खियां बटोर रही हैं।
कौन है सरफराज खान की बीवी रोमाना जहूर
क्रिकेटर सरफराज खान की पत्नी क नाम रोमाना जहूर है। रोमाना जहूर शोपियां जिले की रहने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोमाना जहूर बीएससी की छात्रा हैं। कई रिपोर्ट के मुताबिक रोमाना जहूर सरफराज के चचेरे भाई की दोस्त हैं। सरफराज खान और रोमाना जहूर की शादी 6 अगस्त 2023 को हुई थी। इनकी शादी की तस्वीरें भी उस वक्त वायरल हुई थीं। जिसपर उमरान मलिक, सूर्यकुमार यादव और अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने बधाई दी थी।
पिछले साल सरफराज खान और रोमाना जहूर की हुई शादी
सरफराज खान और रोमाना जहूर की शादी कश्मीर में हुई थी। सरफराज इस बात से बहुत खुश हुए थे कि उनकी शादी घाटी में हुई थी। सरफराज खान ने अपनी शादी पर कहा था कि, "भगवान ने तय किया था कि कश्मीर में शादी करना मेरी किस्मत में है। मुझे यहां बहुत प्यार मिला है और जब भी समय मिलेगा मैं यहां आऊंगा।"
कैसे शुरु हुई सरफराज खान और रोमाना की लवस्टोरी
सरफराज खान ने पहली मुलाकात में ही रोमाना जहूर को पसंद कर लिया था। एक बार रोमाना जहूर सरफराज के चचेरे भाई के साथ एक मैच देखने के लिए आई थीं। इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई और उन्होंने शादी का फैसला कर लिया। क्रिकेटर के साथ रोमाना की पहली मुलाकात के बाद उसने तुरंत शादी करने का फैसला ले लिया। सरफराज के चचेरे भाई की बात पर रोमाना के परिवार ने सरफराज के परिवार के सामने शादी का प्रपोजल रखा। दोनों परिवार इस बात के लिए राजी हो गए और दोनों की शादी हुई।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 15 February 2024 at 19:58 IST