अपडेटेड 7 February 2024 at 09:55 IST

Sachin Dhas: मुबारक हो...भारत को मिल चुका है नया सचिन, U19 वर्ल्ड कप के हर मैच में मचा रहा तबाही

Sachin Dhas Profile: साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए सेमीफाइनल में सचिन धास ने 95 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेली।

Follow :  
×

Share


कौन हैं सचिन धास | Image: icc

Sachin Dhas U19 World Cup 2024: जब भी भारतीय क्रिकेट की बात होगी पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का जिक्र जरूर होगा। अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 शतक लगाने वाले सचिन ने जब 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा तो उनके साथ-साथ पूरे देश की आंखें नम हो गई। भारतीय फैंस को पता था कि सचिन तेंदुलकर जैसा ना कोई था...ना है और ना ही कभी होगा।

11 साल बाद भारतीय क्रिकेट में एक और सचिन की चर्चा होने लगी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की तरफ से धमाका कर रहे बल्लेबाज सचिन धास की। 19 साल के खिलाड़ी ने मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में 96 रनों की शानदार पारी खेलकर हारी हुई बाजी पलट दी।

कौन हैं भारत के नए सचिन?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए रोमांचक मैच में सचिन धास ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। फंसे हुए मैच में 19 वर्षीय खिलाड़ी ने 95 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेली। इस दौरान वो कभी रक्षात्मक दिखे तो कभी विरोधी गेंदबाजों पर करारा हमला किया। सचिन धास ने इस मुकाबले में 11 चौके और एक छक्का लगाकर भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप में लगातार 5वीं बार फाइनल में पहुंचा दिया।

बता दें कि ऐसा नहीं है कि सचिन धास सिर्फ एक मैच में प्रदर्शन के कारण नाम कमा रहे हैं। उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के हर मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया है। इससे पहले नेपाल के खिलाफ मैच में भी उन्होंने 117 रनों की पारी खेली थी।

सचिन धास महाराष्ट्र के बीड के रहने वाले हैं। जूनियर क्रिकेट में उन्होंने एक टूर्नामेंट में छक्के मारने की काबिलियत से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था। आलम ये था कि आयोजक सचिन के छक्कों से इतने हैरान हुए कि उन्होंने उनके बल्ले की जांच तक करवा दी थी।

सचिन धास- ICC

सचिन तेंदुलकर से प्रेरित होकर रखा बेटे का नाम

सचिन धास आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचाने में उनके पिता का अहम योगदान रहा है। सचिन के पिता ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से प्रेरित होकर अपने बेटे का नाम रखा। 19 वर्षीय खिलाड़ी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक 6 मैचों में 73.50 की औसत से 294 रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय कप्तान उदय सहारण हैं जिन्होंने 6 मुकाबलों में 389 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें: U19 World Cup: फाइनल में टीम इंडिया, खिताबी भिड़ंत में कब और किससे होगा सामना? जानें पूरी डिटेल


 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 7 February 2024 at 09:55 IST