अपडेटेड 24 November 2023 at 14:23 IST
कौन हैं स्वाती अस्थाना? जिसके प्यार में क्लीन बोल्ड हुए भारतीय गेंदबाज नवदीप सैनी, देखें दूल्हा-दुल्हन की PHOTOS
Navdeep Saini Wedding Photos: भारत के लिए 21 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने गुरुवार को अपनी गर्लफ्रेंड स्वाती अस्थाना के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधने का फैसला किया।
Navdeep Saini Wedding: भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी शादी के बंधन में बंध गए हैं। शुक्रवार, 24 नवंबर को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी। दिल्ली के खिलाड़ी ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''तुम्हारे साथ, हर दिन प्यार का दिन है। आज, हमने हमेशा के लिए एक होने का फैसला किया है। मैं अपने विशेष दिन पर अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू करने के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहता हूं।''
खबर से जुड़ी 3 अहम बातें
- शादी के बंधन में बंधे नवदीप सैनी
- नवदीप ने स्वाती अस्थाना के साथ लिए सात फेरे
- कौन हैं नवदीप सैनी की दुल्हनिया?
शादी के बंधन में बंधे नवदीप सैनी
भारत के लिए 21 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने गुरुवार को अपनी गर्लफ्रेंड स्वाती अस्थाना के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधने का फैसला किया। शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें दूल्हा-दुल्हन बहुत खूबसूरत और खुश नजर आ रहे हैं। उनके पोस्ट पर युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज सहित क्रिकेट जगत के कई स्टार खिलाड़ियों ने कमेंट कर शुभकामनाएं दी हैं।
कौन हैं नवदीप सैनी की दुल्हनिया?
भारतीय पेसर नवदीप सैनी की दुल्हनिया का नाम स्वाती अस्थाना है। वो एक फैशन, ट्रैवलर और लाइफस्टाइल ब्लॉगर हैं। उनका यूट्यूब चैनल है, जहां वह अपने ब्लॉगिंग वीडियोज को अपलोड करती हैं। स्वाति इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव हैं और उन्हें इस प्लेटफॉर्म पर 80 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
नवदीप सैनी का करियर
नवदीप सैनी की बात करें तो वो फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। दाएं हाथ के पेसर ने अब तक भारत के लिए दो टेस्ट मैच, 8 वनडे और 11 टी20 मुकाबले खेले हैं। आईपीएल में उन्होंने 32 मैचों में 23 विकेट अपने नाम किया है।
इसे भी पढ़ें: भारत के लिए सिर्फ 3 मैच खेलने वाले खिलाड़ी ने बदली Rinku Singh की तकदीर, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 24 November 2023 at 14:23 IST

