अपडेटेड 16 February 2024 at 13:04 IST
कौन हैं आगरा के लाल ध्रुव जुरेल? 146 की स्पीड से आई गेंद का किया वो हाल, याद आए सहवाग
Dhruv Jurel: इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट के पहले दिन सरफराज ने शानदार बल्लेबाजी कर फैंस को प्रभावित किया तो दूसरे दिन जुरेल ने अपना दम दिखाया।
Who is Dhruv Jurel: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में चल रहे तीसरे टेस्ट में दो खिलाड़ियों की किस्मत चमकी। लंबे इंतजार के बाद सरफराज खान को डेब्यू करने का मौका मिला और उनके अलावा युवा विकेट कीपर ध्रुव जुरेल भी टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं। पहले दिन सरफराज ने शानदार बल्लेबाजी कर फैंस को प्रभावित किया तो दूसरे दिन जुरेल ने अपना दम दिखाया।
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन रवींद्र जडेजा जल्दी आउट हो गए। स्टार ऑलराउंडर ने 112 रनों की कीमती पारी खेली। इसके बाद क्रीज पर आए ध्रुव जुरेल। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने शुरुआत में थोड़ा वक्त लिया लेकिन उसके बाद एक ऐसा शॉट लगाया जिसे देखने के बाद फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गई।
कौन हैं ध्रुव जुरेल?
ध्रुव जुरेल उत्तर प्रदेश के आगरा से आते हैं। जब उनके पिता मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में भगवान का दर्शन कर रहे थे तभी उन्हें ये खुशखबरी मिली कि उनके बेटे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद केएस भरत को ड्रॉप किया गया और बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की एंट्री हुई।
इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज मार्क वुड दूसरे दिन की शुरुआत में आग उगल रहे थे। इस बीच जुरेल ने एक हैरतअंगेज शॉट खेलकर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। 146 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आई गेंद को युवा खिलाड़ी ने अपर कट मारा और बॉल सीमा रेखा के बाहर चली गई। इस शॉट को देखकर फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गई जब पूर्व आक्रामक ओपनर वीरेंद्र सहवाग कुछ इसी तरह का शॉट खेलकर छक्के लगाते थे।
विशाल स्कोर की तरफ भारत
भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में चल रहे टेस्ट की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके बाद हिटमैन और रवींद्र जडेजा ने शानदार शतक जड़कर बुनियाद मजबूत की। फिर सरफराज ने तेज तर्रार 62 रन बनाकर भारत को विशाल स्कोर तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई। दूसरे दिन ये जिम्मेदारी अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन और डेब्यू कर रहे ध्रुव जुरेल ने ली और दोनों एक बड़ी साझेदारी की तरफ बढ़ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 398 रन बना लिए हैं। अश्विन 30 रन और जुरेल 32 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 16 February 2024 at 12:39 IST