अपडेटेड 19 July 2024 at 15:17 IST

महिला एशिया कप 2024 का आगाज, भारत-पाकिस्तान में भिड़ंत आज; यहां LIVE देख सकते हैं महामुकाबला

क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलने वाला है। चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच ये भिड़ंत एशिया कप में होने वाली है।

Follow :  
×

Share


महिला एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत | Image: X@RealPCB

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच क्रिकेट मैच सिर्फ मैच नहीं होता, बल्कि भावनाओं की जंग होती है। इन चिर प्रतिद्वंद्वियों की भिड़ंत देखने के लिए सारी दुनिया बेताब रहती है, लेकिन अब ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है, क्योंकि भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) का सामना अब सिर्फ ICC टूर्नामेंट्स या कॉन्टिनेंटल प्रतियोगिताओं में ही होता है।

क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है कि उन्हें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच भिड़ंत देखने को मिलने वाली है, लेकिन इस बार महिला टीमों के बीच ये महामुकाबला होने वाला है। दरअसल ये चिर प्रतिद्वंद्वी महिला एशिया कप में एक-दूसरे से टकराने वाले हैं। श्रीलंका की मेजबानी में 2024 महिला एशिया कप का आज यानि शुक्रवार को आगाज हो गया है। UAE और नेपाल के बीच मैच इसकी शुरुआत हुई है। टूर्नामेंट के पहले ही दिन भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की भी भिड़ंत होने वाली है, लेकिन ये महामुकाबला LIVE कहां देखा जा सकता है, आपको वो बताते हैं। 

यहां देखें भारत-पाक मैच

बता दें कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच समेत पूरा टूर्नामेंट श्रीलंका के दांबुला में हो रहा है। इस पूरे टूर्नामेंट का LIVE प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा, जबकि फोन पर डिज्नी हॉटस्टार पर मैच देखा जा सकता है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) भारतीय टीम की कमान संभाल रही हैं, जबकि पाकिस्तान की कप्तानी निदा दार कर रही हैं। 

2024 महिला एशिया कप T20 फॉर्मेट में हो रहा है। भारत ने पिछले एक साल में 17 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उसने 10 जीते हैं और महज 5 गंवाए हैं। दो मैच बेनतीजा रहे हैं। भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम T20 इंटरनेशनल में 14 बार भिड़ी हैं, जिसमें भारत ने 11 मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 3 में जीत मिली है। 

ये भी पढ़ें- क्यों आई हार्दिक-नताशा के तलाक की नौबत, 4 साल में ही शादी ने क्यों तोड़ दिया दम? पूरी कहानी

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 19 July 2024 at 15:15 IST