अपडेटेड 8 December 2024 at 08:32 IST

AUS के खिलाफ एडिलेड टेस्ट हारकर WTC फाइनल से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया? समझें पूरा समीकरण

WTC Final Scenario: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट हारकर WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया? यहां समझें पूरा समीकरण

Follow :  
×

Share


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत का समीकरण | Image: BCCI

WTC Final Scenario For Team India: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में चल रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया हार की दहलीज पर है। भारतीय फैंस को चमत्कार की उम्मीद है लेकिन जिस स्थिति में मैच है वहां से जीतना बहुत मुश्किल है। इससे पहले जब भारत ने पर्थ में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी तब ऐसा लगा था कि रोहित एंड कंपनी आसानी से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी, लेकिन अब ये सफर आसान नहीं होने वाला है।

अगर टीम इंडिया को एडिलेड टेस्ट में हार का सामना करना पड़ता है तो उनके लिए WTC फाइनल में जगह बनाने की राह कठिन हो जाएगी। सबसे पहले तो ये साफ कर दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट को हारने के बावजूद टीम इंडिया WTC फाइनल की रेस में बनी रहेगी।

एडिलेड टेस्ट में मिली हार तो क्या होगा?

अगर भारत एडिलेड टेस्ट हार जाता है तो WTC पॉइंट्स टेबल पर उन्हें नुकसान होगा। टीम इंडिया तीसरे स्थान पर खिसक जाएगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए रोहित एंड कंपनी को यहां से 3 मैच और जीतने की दरकार है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को एडिलेड टेस्ट के बाद तीन और मुकाबले खेलने हैं। इसका मतलब साफ है कि अगर भारत बाकी बचे तीनों मुकाबले जीत जाता है तो आसानी से WTC फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर लेगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह से पलटवार किया है उसको देखते हुए ये सफर आसान नहीं होगा।

ऑस्ट्रेलिया भी हो सकता है बाहर

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का समीकरण हर मैच के साथ बदलेगा। इस रेस में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीम भी है। अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया भारत से 3 मैच हार जाता है तो वो भी WTC फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा और इस स्थिति में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच WTC फाइनल खेला जाएगा।

WTC रैंकिंग में टॉप पर भारत

बता दें कि फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में भारत टॉप पर है। टीम इंडिया ने इस संस्करण में अभी तक 15 मैच खेले हैं और 9 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है। भारत का जीत प्रतिशत 61.11 है। दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका और तीसरे पर ऑस्ट्रेलिया है। 

इसे भी पढ़ें: ट्रेविस हेड ने ऐसा क्या कहा जिससे आगबबूला हुए मोहम्मद सिराज? बवाल की असली वजह आई सामने


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 8 December 2024 at 08:32 IST