अपडेटेड 4 May 2024 at 08:19 IST

T20 World Cup: रसेल, हेटमायर और पूरन, वेस्टइंडीज ने 'पावरफुल' टीम का किया ऐलान, देखें स्क्वॉड

T20 World Cup 2024 West Indies Squad: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान कर दिया गया है। आंद्रे रसेल, हेटमायर और निकोलस पूरन टीम का हिस्सा हैं।

Follow :  
×

Share


टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज टीम | Image: PTI

West Indies Squad For T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मेजबान वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यीय टीम में धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की एंट्री हुई है। रोवमैन पॉवेल को वेस्टइंडीज टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि युवा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। 2 जून से 29 जून तक खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोवमैन पॉवेल वेस्टइंडीज टीम की कमान संभालेंगे वहीं युवा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को उपकप्तानी का जिम्मा मिला है। उभरते हुए सितारे शमर जोसेफ को भी टीम में शामिल किया गया है। पावरफुल खिलाड़ियों से भरी वेस्टइंडीज की ये टीम किसी को भी पटखनी दे सकती है।

रसेल और हेटमायर की वापसी

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की भी वेस्टइंडीज टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन और जेसन होल्डर भी टीम में मौजूद हैं। बता दें कि वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। दोनों बार मजबूत टीम देखने को मिली थी और अब एक बार फिर ऐसा लग रहा है कि वो मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतरने वाली है।

पिछले टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टूर्नामेंट में वो सुपर-12 स्टेज तक भी नहीं पहुंच सकी थी। 2024 विश्व कप में विंडीज को अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी और युगांडा के साथ ग्रुप सी में रखा गया है। वे 2 जून को गुयाना में पीएनजी के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। टीमों को 25 मई तक अपनी टीम में बदलाव करने की अनुमति है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज टीम

रोवमैन पॉवेल (C), अल्ज़ारी जोसेफ (VC), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड

इसे भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर लगा दाग, मुंबई इंडियंस का घमंड तोड़ KKR ने 12 साल बाद किया ये कमाल

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 4 May 2024 at 08:19 IST