अपडेटेड 8 November 2024 at 14:02 IST

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ कप्तान के साथ बहस के कारण निलंबित

अल्जारी जोसेफ को कप्तान शाई होप के साथ सार्वजनिक रूप से असहमति जताने पर दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया है।

Follow :  
×

Share


Alzarri Joseph | Image: Fancode (Screengrab)

Cricket News: क्रिकेट वेस्टइंडीज ने तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण की सजावट को लेकर कप्तान शाई होप के साथ सार्वजनिक रूप से असहमति जताने पर दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया है।

वेस्टइंडीज ने बुधवार को खेला गया यह मैच आठ विकेट से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला अपने नाम की थी। इस मैच के दौरान जोसेफ ने क्षेत्ररक्षण को लेकर विरोध जताया था और वह कुछ समय के लिए मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे।

जोसेफ और होप के बीच चौथे ओवर से पहले लंबी बहस हुई। आलम यह था कि अंपायरों को खेल फिर से शुरू करने के लिए आग्रह करना पड़ा। ओवर के दौरान एक गेंद को ऑफ साइड पर खेले जाने के बाद जोसेफ ने होप पर गुस्सा भी उतारा। ओवर पूरा करने के बाद यह तेज गेंदबाज मैदान से बाहर चला गया लेकिन कुछ देर बाद ही वापस लौट आया। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बाद में बयान जारी करके कहा कि जोसेफ का व्यवहार उसके तय मानदंडों के अनुरूप नहीं था।

बोर्ड के क्रिकेट निदेशक माइल्स बास्कोम्बे ने बयान ने कहा,‘‘अल्जारी का व्यवहार क्रिकेट वेस्टइंडीज के तय मानदंडों के अनुरूप नहीं था। इस तरह के आचरण को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है और हमने यह सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई की है कि स्थिति की गंभीरता को पूरी तरह से स्वीकार किया जाए।’ जोसेफ ने भी अपनी गलती स्वीकार करके कप्तान होप और क्रिकेट वेस्टइंडीज से माफी मांगी तथा सजा को स्वीकार किया। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच अब शनिवार से पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की श्रृंखला खेली जाएगी।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: पहले टी20 से कट सकता है हार्दिक पांड्या का पत्ता! जानें टीम इंडिया की संभावित Playing XI | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 8 November 2024 at 14:02 IST