अपडेटेड 17 June 2024 at 14:23 IST
T20 World Cup: अपने ही शहर में गुमनाम हुआ ये दिग्गज क्रिकेटर, कभी पूरी दुनिया में थी दहशत
इस बार वेस्टइंडीज T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। सुपर 8 समेत सभी नॉकआउट मैच वेस्टइंडीज में होने हैं, लेकिन यहां मैलकम मार्शल को अब कम ही लोग जानते हैं।
T20 World Cup 2024: अपनी तूफानी गेंदबाजी से दुनिया भर के बल्लेबाजों में दहशत पैदा करने वाले मैलकम मार्शल (Malcolm Marshall) को उनके शहर ने ही भुला दिया है, क्योंकि उस जगह की कोई सुध लेने वाला नहीं है, जहां इस दिग्गज क्रिकेटर को दफनाया गया है।
मार्शल की उपलब्धियों की क्रिकेट जगत में चर्चा होती रही है, लेकिन उनके असामयिक निधन के 25 साल बाद उनके गृह नगर में लगता नहीं है कि कोई उन्हें उस तरह से याद करता है जिसके वह हकदार थे। इस तेज गेंदबाज की 41 साल की उम्र में कैंसर से मौत हो गई थी। उन्हें जहां दफनाया गया है, वहां चारों तरफ गंदगी फैली हुई है और वो क्षेत्र प्लास्टिक की बोतलों से पटा पड़ा है। ऐसा लगता है कि नई पीढ़ी उनकी उपलब्धियों से वाकिफ नहीं है।
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जब पूछा जाता है कि मार्शल को कहां दफनाया गया है, तो किसी के पास उसका जवाब नहीं होता है। खुद को क्रिकेट का दीवाना बताने वाले एक स्थानीय नागरिक केविन ने कहा-
इसमें कोई संदेह नहीं कि मार्शल महान खिलाड़ी थे, लेकिन जब वह 80 के दशक में वेस्टइंडीज के लिए मैच जीता करते थे, तब वर्तमान पीढ़ी का जन्म भी नहीं हुआ था।
बता दें कि मार्शल ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 1991 में खेला था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 20.94 की औसत से 376 विकेट लिए थे।
फैंस चाहते हैं कि T20 का बादशाह बने वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज 14 साल के बाद मेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है और इसको लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह बना हुआ है। अमेरिका में टी20 विश्व कप के मैचों के दौरान क्रिकेट प्रेमियों में खास उत्साह नहीं देखा गया, लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड प्रशंसकों को इस टूर्नामेंट से जोड़ने में सफल रहा है। ब्रिजटाउन में हवाई अड्डे सहित हर जगह पर टी20 विश्व कप को लेकर पोस्टर और बैनर लगे हैं। विश्व कप का फाइनल 29 जून को ब्रिजटाउन में ही होगा और इसलिए यहां चारों तरफ ‘होम ऑफ फाइनल’ के बैनर लगे हुए हैं।
दो बार का T20 चैंपियन विंडीज
वेस्टइंडीज ने डेरेन सैमी की कप्तानी में दो बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता और प्रशंसकों को उम्मीद है कि वह कोच के रूप में भी यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहेंगे। वेस्टइंडीज के एक प्रशंसक जैरी न्यूटन ने कहा-
मैं चाहता हूं कि वेस्टइंडीज टी20 क्रिकेट का बादशाह बने और डेरेन सैमी के रहते हुए टीम तीसरा खिताब जीते। उनमें सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने की योग्यता है।
बता दें कि वेस्टइंडीज सुपर 8 में पूल बी में मौजूद है। उसके साथ इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अमेरिका भी है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 17 June 2024 at 14:16 IST