अपडेटेड 13 October 2024 at 21:11 IST

खूब जमा रंग... जब रोहित-कोहली और पंत से मिले राहुल द्रविड़, भावुक कर देगा ये VIDEO

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद से रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत से मुलाकात की।

Follow :  
×

Share


Rahul Dravid with Indian players | Image: x.com

IND vs NZ Test: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बाद से टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से एक्शन में दिखेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से शुरु होने वाली है। भारतीयटीम के खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए एनसीए में प्रैक्टिस करना शुरु कर दिया है।

इस दौरान सोशल मीडिया पर रोहित-कोहली, ऋषभ पंत और पूर्व हेड कोच द्रविड़ का वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो क्रिकेट फैंस के लिए काफी इमोशनल है। ये चारो खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप में एक साथ दिखे थे। तब राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच हुआ करते थे।

राहुल द्रविड़ ने की रोहित-कोहली और पंत से मुलाकात

वीडियो में टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को विजयी बनाने वाले हेड कोच राहुल द्रविड़ रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत से बात करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और साथ ही साथ द्रविड़ को मिस भी कर रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के साथ ही राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ हेड कोच का सफर खत्म हो गया था। द्रविड़ के बाद से गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच का पदभार संभाला।  

गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन पहले से बेहतर होता जा रहा है। टीम इंडिया एक के बाद एक सीरीज जीतती जा रही है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के अलावा गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने अभी तक हार का मुंह नहीं देखा है। अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी इसी जोश के साथ उतरेगी।

IND vs NZ Test Series का पूरा शेड्यूल

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच- 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक, सुबह 9:30 बजे से, बेंगलुरु में
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच - 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक, सुबह 9:30 बजे से, पुणे में
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच -1 नवंबर से 5 नवंबर तक, सुबह 9:30 बजे से, बेंगलुरु में

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

ये भी पढ़ें- BREAKING: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड रिलीज, देखें पूरा शेड्यूल | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 13 October 2024 at 21:11 IST