अपडेटेड 11 November 2021 at 15:18 IST

इंग्लैंड की हार के बाद जाफर ने ली पीटरसन की चुटकी; विलियमसन की तस्वीर शेयर कर कहा- 'हम तो यहां बस बुर्ज खलीफा..'

वसीम जाफर ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की एक तस्वीर शेयर कर केविन पीटरसन को मजेदार रिएक्शन दिया।

Follow :  
×

Share


PC: Wasim Jaffer14/AP | Image: self

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने जितना नाम अपने खेल के दिनों में नहीं कमाया होगा उतना वो अब सोशल मीडिया पर अपने मजेदार पोस्ट और मीम्स के जरिए कमा रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) की शानदार जीत के बाद जाफर ने पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) के एक पुरानी ट्वीट पर मजेदार रिएक्शन दिया है। बुधवार को अबू धाबी में खेले गए मैच में ब्लैक कैप ने शानदार खेल दिखाते हुए 5 विकेट से मुकाबला जीतकर पहली बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली। 

सेमीफाइनल से पहले इयोन मॉर्गन की अगुआई वाली इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर रही थी। पूर्व इंग्लिश कप्तान केविन पीटरसन ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए ट्विटर पर कहा कि इस समय इस टीम को हराना किसी के लिए आसान काम नहीं होने वाला है। उन्होंने लिखा कि सिर्फ पाकिस्तान या अफगानिस्तान की टीम में इंग्लैंड को परेशान करने की काबिलियत है। 

वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने ली पीटरसन की चुटकी 

वसीम जाफर ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की एक तस्वीर शेयर कर केविन पीटरसन को मजेदार रिएक्शन दिया। उन्होंने मीम के जरिए कहा, ''हां, हम तो यहां बस बुर्ज खलीफा देखने आए हैं।''

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, सेमीफाइनल 

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने मोईन अली के दमदार अर्धशतक और डेविड मलान के 41 रनों की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 166 रन खड़ा किया। 

जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने सिर्फ 13 रन के स्कोर पर अपने दो सबसे प्रमुख बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और कप्तान विलियमसन का विकेट खो दिया। एक समय लगा कि इंग्लैंड ये मैच आसानी से जीत लेगी लेकिन आखिरी ओवर्स में कीवी ऑलराउंडर जेम्स नीशम और डेरल मिचेल ने आक्रामक बैटिंग कर मैच का रुख बदल दिया। नीशम ने 11 गेंदों पर 27 रनों की मैच विनिंग पारी खेली जबकि ओपनिंग बल्लेबाज मिचेल ने अंत तक टिक कर 72 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचा दिया। 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 11 November 2021 at 15:16 IST