अपडेटेड 14 November 2024 at 11:20 IST

वसीम अकरम के साथ ससुराल में गजब कांड! 55 हजार में कटवाए बिल्ली के बाल, LIVE मैच में छलका दर्द

अपनी बिल्ली का बाल कटवाने गए वसीम अकरम से हेयर ड्रेसर ने एक हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानि पाकिस्तान के हिसाब से 182858 रुपये ले लिए।

Follow :  
×

Share


ऑस्ट्रेलिया में लूट गए वसीम अकरम | Image: X

Wasim Akram News: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने एक मजेदार घटना के बारे में बताया है जिसके बारे में जानकर आपको झटका तो लगेगा ही लेकिन हंसी भी आएगी। वसीम अकरम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं, जो उनका ससुराल भी है। वैसे तो ससुराल में दामाद को बहुत प्यार और सम्मान दिया जाता है, लेकिन अकरम के साथ अनोखा कांड हो गया। अपनी बिल्ली का बाल कटवाने गए पूर्व पाक खिलाड़ी से हेयर ड्रेसर ने एक हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानि पाकिस्तान के हिसाब से 182858 रुपये ले लिए।

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे मैच के दौरान वसीम अकरम ने खुद इस बात का खुलासा किया। लाइव मैच में कमेंट्री के दौरान जब वसीम अकरम ने इस घटना के बारे में बताया तो उनके साथी कमेंटेटर हैरान हो गए। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जब अपने लूटने की कहानी बयां कर रहे थे तब उनके चेहरे पर तो मुस्कान थी, लेकिन अंदर ही अंदर वो गुस्साए हुए लग रहे थे।

ऑस्ट्रेलिया में लूट गए वसीम अकरम

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए तीसरे वनडे के दौरान वसीम अकरम ने ये कहानी सुनाई। पूर्व महान तेज गेंदबाज ने बताया, ''मैंने कल अपनी बिल्ली के बाल कटवाए। मुझे बिल्ली के हेयरकट  के लिए 1000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर चुकाने पड़े। उन्हें बिल्ली को बेहोश करना पड़ा, खाना खिलाना पड़ा। मैंने उनसे कहा कि इस पैसे से पाकिस्तान में लगभग 200 बिल्लियां बाल कटवा सकती हैं।

वसीम अकरम की ये कहानी सुनकर साथ में बैठे ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर्स को विश्वास नहीं हुआ और वो हंसने लगे। इसके बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपनी बिल्ली के बाल कटवाने का बिल दिखाया तो पता लगा कि वो मजाक नहीं बल्कि सच बोल रहे हैं।

अकरम ने बिल भी दिखाया, जिससे पता चला कि उनसे मेडिकल चेक-अप के लिए 105 AUS, एनेस्थीसिया के लिए 305 AUS और बाल कटवाने के लिए 40 AUS का शुल्क लिया गया था। कुछ अतिरिक्त शुल्क भी थे, जैसे प्रक्रिया के बाद देखभाल के लिए 120 AUS और कार्डियो परीक्षण के लिए 251 AUS लगे।

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 22 साल बाद हराया

बता दें कि नए कप्तान मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रच दिया। उन्होंने 22 साल के बाद कंगारुओं को उनकी धरती पर वनडे सीरीज में पटखनी दी। पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में पहला मैच हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए 2-1 से ऑस्ट्रेलिया को हराया। 

इसे भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप फाइनल की याद ताजा, हार्दिक की गेंद पर मिलर का शॉट, इस खिलाड़ी ने पकड़ा सनसनीखेज कैच


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 14 November 2024 at 11:20 IST