अपडेटेड 12 January 2026 at 18:44 IST
T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, हफ्ते भर में एक के बाद एक 3 स्टार खिलाड़ी चोटिल
T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है। रविवार, 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वाशिंगटन सुंदर अचानक चोटिल गए, जिसके चलते वो अगले दो वनडे मैच से बाहर हो गए है। बीते एक हफ्ते में भारतीय टीम के तीन स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर टीम से बाहर हो चुके हैं।
11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर अचानक चोटिल हो गए, जिसके चलते अब वो सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि, इस मैच में सुंदर ने 5 ओवर डाले थे, लेकिन मैच के बीच में ही वो मैदान से बाहर चले गए। BCCI ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि अगले दो मैचों के लिए वाशिंगटन सुंदर बाहर हो गए हैं और उनकी जगह आयुष बदोनी को टीम में शामिल किया गया है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को लगातार झटके लग रहे हैं। वाशिंगटन सुंदर तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जो न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हो गए हैं।
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से वाशिंगटन सुंदर बाहर
वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में पसली में चोट लगने के कारण ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है। टीम में उनकी जगह आयुष बदोनी को शामिल किया है। वाशिंगटन सुंदर टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में भी शामिल है। हालांकि, वाशिंगटन सुंदर के टी20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर BCCI द्वारा कुछ नहीं कहा है।
ऋषभ पंत न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हुए
एक तरफ वाशिंगटन सुंदर टीम से बाहर हुए, तो सीरीज से एक दिन पहले स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत भी न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हो गए। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले हफ्ते साइड स्ट्रेन के कारण मौजूदा श्रृंखला से बाहर हो गए। हालांकि, ऋषभ पंत टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल नहीं है।
तिलक वर्मा टीम से हुए बाहर
वाशिंगटन सुंदर और ऋषभ पंत से पहले चोट के कारण तिलक वर्मा भी टीम से बाहर हो चुके हैं। तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 के पहले तीन टी-20 मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, क्योंकि उन्हें ग्रोइन की चोट के लिए सर्जरी करवानी पड़ी थी। आपको बता दें कि तिलक वर्मा टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में भी शामिल है। हालांकि, तिलक के टी20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर BCCI ने कुछ नहीं कहा है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 12 January 2026 at 18:41 IST