अपडेटेड 20 September 2025 at 23:41 IST

SL vs BAN मैच में बवाल! हसरंगा ने 'घंटी बजाकर' मनाया जश्न तो भड़का बांग्लादेशी बल्लेबाज, फिर जो हुआ...

Sri Lanka vs Bangladesh: मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हो और मैदान पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को ना मिले? ऐसा कैसे हो सकता है। एशिया कप 2025 के सुपर -4 स्टेज में दोनों टीमों की टक्कर हुई और माहौल गरमा गया। श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिन्दु हसरंगा विकेट लेने के बाद अपने अनोखे स्टाइल में जश्न मनाते दिखे और इस दौरान उन्होंने बल्लेबाज को आंखें भी दिखाई।

Follow :  
×

Share


Wanindu Hasaranga fiery celebration makes Saif Hassan angry Bangladesh beat sri lanka in asia cup 2025 super 4 match | Image: ap/x

Sri Lanka vs Bangladesh: मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हो और मैदान पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को ना मिले? ऐसा कैसे हो सकता है। एशिया कप 2025 के सुपर -4 स्टेज में दोनों टीमों की टक्कर हुई और माहौल गरमा गया। श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिन्दु हसरंगा विकेट लेने के बाद अपने अनोखे स्टाइल में जश्न मनाते दिखे और इस दौरान उन्होंने बल्लेबाज को आंखें भी दिखाई।

हसरंगा का जश्न मनाने का ये अंदाज बांग्लादेशी बल्लेबाज सैफ हसन को बिल्कुल पसंद नहीं आया और पवेलियन लौटने से पहले उन्होंने श्रीलंकाई स्पिनर से कुछ कहा। ऐसा लगा कि दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ जाएंगे, लेकिन अंपायर ने माहौल को ठंडा किया।

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच में बवाल!

ये हाई वोल्टेज ड्रामा बांग्लादेश की बैटिंग पारी के 14वें ओवर में देखने को मिला। बांग्लादेशी बल्लेबाज सैफ हसन खतरनाक अंदाज में खेल रहे थे। उन्होंने श्रीलंका के सबसे मुख्य गेंदबाज हसरंगा को आड़े हाथों लेने की कोशिश की लेकिन छठी गेंद पर कैच आउट हो गए। हसन को आउट करने के बाद हसरंगा ने 'घंटी बजाने' वाले स्टाइल में जश्न तो मनाया लेकिन इस दौरान वो काफी गुस्से में दिखे। वो बांग्लादेशी बल्लेबाज को घूरते और कुछ बोलते दिखे। सैफ हसन भी इसके बाद गरमा गए और श्रीलंकाई खिलाड़ी से कुछ बोलते दिखे। हालांकि, अंपायर ने इस मामले को ज्यादा बढ़ने नहीं दिया।

रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया

दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत हासिल की। हसरंगा से भिड़ने वाले सैफ हसन ने बांग्लादेश की जीत की नींव रखी और 45 गेंदों पर 61 रन बनाए।

इसे भी पढ़ें: SL vs BAN: ये है श्रीलंका का 'बाहुबली' बल्लेबाज, अकेले मारे इतने छक्के; बाल-बाल बचा भारत का बड़ा रिकॉर्ड



 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 20 September 2025 at 23:41 IST