अपडेटेड 8 October 2021 at 09:54 IST
कौन हैं दीपक चाहर की गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज? जानिए बिग बॉस से क्या है नाता
आईपीएल 2021 के दौरान दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने अपनी प्रेमिका जया भारद्वाज (Jaya Bhardwaj) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के स्टैंड में सबके सामने प्रपोज कर दिया।
भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के मैच के बाद खूब सुर्खियां बटोरीं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दौरान दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने अपनी प्रेमिका जया भारद्वाज (Jaya Bhardwaj) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International stadium) के स्टैंड में सबके सामने प्रपोज कर दिया। दीपक चाहर (Deepak Chahar) के इस छू लेने वाले पल ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। उनके इस अंदाज को देखकर हर कोई हैरान रह गया।
दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने ये वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है और वहीं सीएसके ने भी ये वीडियो अपने पेज पर शेयर किया है। वीडयो में दीपक चाहर को घुटने पर बैठकर जया को प्रपोज करते हुए देखा जा सकता है। दीपक चाहर ने अपनी प्रेमिका को रिंग भी पहनाई इस दौरान दोनों अलग ही दुनिया में नजर आये। आईये जानते हैं आखिर चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार क्रिकेटर दीपक चाहर को क्लीन बोल्ड करने वाली ये हसीना कौन है।
कौन हैं दीपक चाहर की गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज?
दीपक चाहर का परिवार आईपीएल 2021 के सभी मैच में उनका समर्थन करता दिखाई दिया। हालांकि,चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच के दौरान एक खास महिला नजर आईं जो उनका सपोर्ट करते दिखीं। महिला ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई थी जिस पर आईपीएल फोटोग्राफरों ने भी देखा। यह पता चला कि जया भारद्वाज दीपक चाहर की काफी लंबे वक्त से प्रेमिका हैं। अब जया दीपक की मंगेतर बन गईं हैं। वह दिल्ली एनसीआर में एक कॉर्पोरेट फर्म में काम करती हैं और बिग बॉस फेम सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन हैं। अभी जया भारद्वाज आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए दुबई में हैं और भारत लौटने पर भारतीय क्रिकेटर के साथ शादी के बंधन में बंधने की उम्मीद है।
बिग बॉस 5 के प्रतिभागी और अभिनेता सिद्धार्थ भारद्वाज ने भी ये वीडियो अपने पेज पर शेयर किया है। इसके साथ ही एक प्यारा नोट भी लिखा है।
इसे भी पढ़ें: CSK Vs PBKS: दीपक चाहर ने कुछ इस तरह से जीता गर्लफ्रेंड का दिल, स्टेडियम में पूरी दुनिया के सामने किया प्रपोज; देखें वीडियो
Published By : Chandani sahu
पब्लिश्ड 8 October 2021 at 09:54 IST