अपडेटेड 21 June 2024 at 19:52 IST
T20 वर्ल्ड कप के बाद ये दिग्गज होगा टीम इंडिया का हेड कोच, गंभीर को करना होगा इंतजार! पूरी जानकारी
टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया को जुलाई में जिम्बाव्बे दौरा करना है। जिम्बाव्बे दौरे में इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर नहीं बल्कि ये दिग्गज हो सकते हैं।
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने वाला है। इसके बाद से टीम इंडिया को नया हेड कोच मिलने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रेस में अभी तक सबसे आगे टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर थे। लेकिन अब ऐसी खबर आ रही है कि गौतम गंभीर को टीम इंडिया के हेड कोच बनने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के लिए फिलहाल अमेरिका और वेस्टइंडीज दौरे पर है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। जिसके लिए टीम इंडिया को नया हेड कोच चाहिए होगा। टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया को जुलाई में जिम्बाव्बे दौरा करना है। जिम्बाव्बे दौरे के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर नहीं बल्कि वीवीएस लक्ष्मण हो सकते हैं।
जिम्बाब्वे दौरे पर गौतम गंभीर को मिलेगी कोच की कमान?
जिम्बाब्वे दौरे के समय गौतम गंभीर शायद टीम के साथ नहीं होंगे। बतौर कोच वह तब काम करते हुए नहीं दिखेंगे। सूत्रों की मानें तो वीवीएस लक्ष्मण को यह जिम्मा दिया जा सकता है। लक्ष्मण ने इससे पहले भी भारतीय टीम के साथ अस्थायी कोच के रूप में काम किया है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का आगाज 6 जुलाई से होना है। गौतम गंभीर इस सीरीज के बाद टीम से जुड़ सकते हैं, हालांकि बतौर हेड कोच उनके नाम की घोषणा होनी भी बाकी है। जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया में बदलाव भी किया जा सकता है।
सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं कप्तान
पीटीआई की मानें तो रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता है। उस स्थिति में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में दी जा सकती है। सूर्या ने पहले भी भारत की कप्तानी की है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 21 June 2024 at 19:14 IST