अपडेटेड 25 October 2021 at 19:23 IST
पाकिस्तान की जीत पर पटाखा फोड़ने वाले लोगों पर सहवाग ने साधा निशाना; कहा- फिर दिवाली पर ड्रामा क्यों?
वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर हैंडल के जरिए भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत पर जश्न मना रहे लोगों पर सवाल उठाया है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से मिली शर्मनाक हार के लाखों भारतीय फैंस का दिल टूट गया, वहीं देश के कुछ हिस्सों से ऐसी भी खबरें सामने आई कि कुछ लोग पाकिस्तान की जीत पर पटाखा फोड़कर जश्न मना रहे हैं। पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर हैंडल के जरिए भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत पर जश्न मना रहे लोगों पर सवाल उठाया है। उन्होंने साथ ही मजाकिया अंदाज में कहा कि लगता है ये लोग क्रिकेट की जीत पर खुश होकर पटाखे फोड़ रहे हैं।
दिवाली पर पटाखा फोड़ने की अनुमति क्यों नहीं: वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag)
पटाखा फोड़ने पर लगे प्रतिबंध को रेखांकित करते हुए सहवाग ने राष्ट्र के सामने और विशेष रूप से मैच के बाद पटाखे फोड़ने वालों से पूछा- 'दीवाली में पटाखे फोड़ने में क्या हर्ज है?' पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने इसे 'पाखंड' करार दिया और कहा कि राष्ट्र को केवल दिवाली के दौरान पटाखे पर रोक लगाने की याद आती है।
बता दें कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने वायु प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के लिए 1 जनवरी, 2022 तक राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों की बिक्री और फोड़ने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। जबकि दिल्ली का प्रदूषण साल भर के उत्सर्जन, पड़ोसी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर पराली जलाने का परिणाम है, राज्य और केंद्र सरकारों ने दिवाली पर पटाखे फोड़ने के खिलाफ विशेष रूप से नकेल कसी है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टी 20 विश्व कप (T20 World Cup) मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान (IND vs PAK Match) की जीत के बाद पटाखे फोड़ने वालों की आलोचना की है। गंभीर का ये बयान पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) के उस आरोप के बाद आया जिसमें उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान की जीत के बाद भारत के कुछ हिस्सों में पटाखे फोड़े गए।
गंभीर ने 'शर्मनाक' हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए एक ट्वीट में कहा, "पाकिस्तान की जीत पर पटाखे फोड़ने वाले भारतीय नहीं हो सकते! हम अपने लड़कों के साथ खड़े हैं।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 25 October 2021 at 19:20 IST