अपडेटेड 10 May 2025 at 14:17 IST

रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट से क्यों लिया संन्यास? सहवाग ने बता दी ऐसी वजह, पूरा क्रिकेट जगत हैरान

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि हो सकता है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को टीम से बाहर कर दिया जाता या उनकी कप्तानी चली जाती और शायद इसलिए उन्होंने टेस्ट से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया।

Follow :  
×

Share


Sehwag's stunning take on Rohit's Test retirement | Image: AP/ANI

Virender Sehwag On Rohit Sharma Test Retirement: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया। उनके इस फैसले से फैंस को झटका इसलिए भी लगा है क्योंकि अगले महीने से भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। रोहित के रिटायरमेंट पर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान दिया है।

जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था तब कप्तान रोहित शर्मा की जमकर आलोचना हुई थी। उनका बल्ला बिल्कुल खामोश था और यही वजह थी कि उन्होंने खुद को सिडनी में हुए आखिरी टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर लिया था। हालांकि, ऐसी कयास लगाई जा रही थी कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित ही टीम की कप्तानी करेंगे।

रोहित के रिटायरमेंट पर सहवाग का बड़ा बयान

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि हो सकता है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को टीम से बाहर कर दिया जाता या उनकी कप्तानी चली जाती और शायद इसलिए उन्होंने टेस्ट से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया।

सहवाग ने क्रिकबज पर एक शो में कहा, ''यह आश्चर्यजनक है, क्योंकि मैंने भी ऐसी बातें सुनी थीं- जैसे कि वो इंग्लैंड दौरे की तैयारी कैसे कर रहे थे, या ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान जब उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेला था, तब भी उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि मैं कहीं नहीं जा रहा, मैं यही हूं। ऐसा नहीं लगा था कि वो संन्यास के बारे में सोच रहे हैं।''

2007 और 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे सहवाग ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से लेकर आईपीएल 2025 तक में क्या हो गया? हो सकता है कि चयनकर्ता उन्हें टेस्ट कप्तान से हटाने की सोच रहे हों या ये भी हो सकता है कि खराब फॉर्म की वजह से उन्हें टीम से ड्रॉप किया जाता। मुझे यकीन है कि चयनकर्ताओं ने उनसे बात की होगी, उन्हें बताया होगा कि वे क्या सोच रहे थे, और फिर उन्हें कुछ विकल्प दिए होंगे। यही कारण है कि टीम की घोषणा से पहले-कुछ और सार्वजनिक होने से पहले-रोहित शर्मा ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी।

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर

रोहित शर्मा ने साल 2013 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए उस मैच में हिटमैन ने शानदार शतक जड़ टेस्ट करियर का आगाज किया था। रोहित ने 67 टेस्ट में 40.57 की औसत से खेलते हुए 4301 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 18 अर्धशतक और 12 शतक लगाए हैं। रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 88 छक्के लगाए हैं। हिटमैन इस फॉर्मेट में वीरेंद्र सहवाग के बाद सबसे ज्यादा  सिक्स जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में 91 छक्के जड़े थे।

इसे भी पढ़ें: बड़ा सवाल... IPL 2025 शुरू हुआ तो क्या पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच दोबारा खेला जाएगा? जानें जवाब


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 10 May 2025 at 14:17 IST