अपडेटेड 1 December 2025 at 17:05 IST
Virat vs Sachin: विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर? सुनील गावस्कर ने बताया वनडे फॉर्मेट का ग्रेटेस्ट बैटर कौन
Virat vs Sachin: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में हुए कल वनडे मैच में विराट कोहली ने करियर का 52वां शतक लगाया। ऐसे में विराट और सचिन की तुलना होना लाजमी था कि कौन है "रन मशीन"। इसका जवाब पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गवास्कर ने दिया।
Virat vs Sachin: 30 नवम्बर, 2025 को रांची में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने शानदार 135 रन की पारी खेली थी। विराट ने अपने करियर का 52वां शतक मारकर इतिहास रच दिया। सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 17 रनों से जीत हासिल की।
भारत की जीत में विराट का बड़ा योगदान रहा। विराट की शतकीय पारी खेलेने के बाद उनके सभी फैंस से लेकर कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने भी खूब तारीफ की। इसी बीच भारत के पूर्व और दिग्गज सुनील गवास्कर ने विराट और सचिन के बीच चल रहे सबसे महान बल्लेबाज की रेस को खत्म कर दिया। सुनील गवास्कर ने बताया वनडे का महान खिलाड़ी कौन है।
वनडे में सबसे बड़े बल्लेबाज हैं कोहली
भारत के मैच जीतने के बाद भारत के पूर्व खिलाड़ी दिग्गज सुनील गवास्कर ने जियो हॉटस्टार से बात करते हुए उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि "विराट कोहली वनडे मैच में इस स्तर पर पहुंच गए हैं, जहां बहुत कम लोग ही पहुंच पाते हैं। उन्होंने कहा जो खिलाड़ी उनके साथ मैदान पर खेल रहे हैं वो समझ रहे होंगे कि वो वनडे फॉर्मैट में सबसे महान खिलाड़ी हैं।" एक तरह से गवास्कर ने विराट को वनडे में अभी तक के सबसे महान खिलाड़ी के रूप में बताया।
पोंटिंग के बयान का जिक्र
जियो हॉटस्टार से बात करते हुए गवास्कर ने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के बयान का जिक्र करते हुए भी बहुत कुछ बोला। उन्होंने कहा ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से तारीफ मिलना आसान नहीं है, लेकिन अगर रिकी पोंटिंग कहते हैं कि विराट सबसे अच्छा है, तो फिर अधिक बहस करने की जरूरत नहीं है कि वनडे का सबसे महान बल्लेबाज कौन है। इससे यह होता है कि विराट सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ चुके हैं।
वनडे में सबसे अधिक शतक किसके नाम?
विराट कोहली-52 शतक
सचिन तेंदुलकर-49 शतक
रोहित शर्मा-33 शतक
रिकी पोंटिंग-30 शतक
सनत जयसूर्या- 28 शतक
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 1 December 2025 at 17:05 IST