अपडेटेड 10 February 2024 at 18:26 IST
विराट कोहली को ट्रोल करना सही या गलत? इस बात को जानकर बदल सकती है आपकी सोच
IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए विराट कोहली टीम का हिस्सा नही रहेंगे। सोशल मीडिया पर फैंस कोहली को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो चुका है। टीम इंडिया के स्क्वॉड में विराट कोहली को जगह नही मिली है। बीसीसीआई ने सक्वॉड रिलीज होने के साथ ही इस बात की सूचना जारी की विराट कोहली कुछ निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ बचे तीनों टेस्ट मैच नही खेलेंगे।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 15 फरवरी से खेला जाना है। विराट कोहली ने 13 साल पहले अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से लेकर आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ जब वो पूरे टेस्ट सीरीज से बाहर रहे हों। लेकिन 13 साल बाद उन्हें निजी कारणों से ये बड़ा फैसला लेना पड़ा।
कोहली भारत के लिए हर मुकाबला खेलना चाहते हैं: रोहित शर्मा
इंग्लैंड के खिलाफ बचे तीनों टेस्ट मुकाबले से बाहर होने के बाद विराट कोहली को ट्रोलर्स सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। विराट कोहली को इस समय ट्रोल किया जाना कितना सही है आइए इसके बारे में आपको बताते हैं। आपको बता दें कि कुछ समय पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को दिए इंटरव्यू में कहा था कि विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी है जो कभी भी भारत के लिए मैच खेलना मिस नही करना चाहते हैं।
रोहित शर्मा ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान
रोहित शर्मा ने आगे इंटरव्यू में कहा कि विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें मैने कभी एनसीए यानी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में नही देखा। कोहली की फिटनेस के बारे में हर किसी को पता है कि वे अपनी फिटनेस के लिए बहुत जागरुक रहते हैं। जैसा कि कप्तान रोहित शर्मा ने कहा विराट कोहली को उनके क्रिकेट करियर में कभी भी फिटनेस के कारण एनसीए में रिहैब करते नही देखा गया।
सोशल मीडिया पर फैंस कोहली को कर रहे ट्रोल
कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ बचे तीनों टेस्ट मुकाबलों से कुछ पर्सनल कारणों से छुट्टी मांगी है। कोहली के ऐसा करने के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। ऐसा इसलीए भी है क्योंकि कोहली के फैंस कोहली को एक भी मैच में मिस नही करना चाहते हैं। ऐसे में कोहली का पूरी सीरीज से बाहर हो जाना उनके फैंस के लिए किसी सदमे से कम नही।
इंग्लैंड के खिलाफ बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 10 February 2024 at 17:42 IST