अपडेटेड 14 October 2022 at 21:41 IST

विराट कोहली फिटनेस में अव्वल, 23 खिलाड़ियों को लेनी पड़ी NCA में रिहैबिलिटेशन की मदद: रिपोर्ट

भारत के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) की फिटनेस के सभी खेल प्रशंसक मुरीद हैं। कोहली मैदान हर जगह अपनी फिटनेस से सभी को प्रभावित करते रहते हैं।

Follow :  
×

Share


PC: BCCI | Image: self

भारत के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) की फिटनेस के सभी खेल प्रशंसक मुरीद हैं। कोहली विकेटों के बीच दौड़ हो या फील्डिंग मैदान हर जगह अपनी फिटनेस से सभी को प्रभावित करते रहते हैं। हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की एक रिपोर्ट ने भी अपने एक रिपोर्ट में कोहली को सबसे फिट खिलाड़ी कहा है। BCCI की रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली मौजूदा समय के सबसे फिट भारतीय क्रिकेटर हैं। पूर्व कप्तान को छोड़कर 23 केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटरों को 2021-22 सत्र में ‘रिहैबिलिटेशन’ के लिए NCA (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) की मदद लेनी पड़ी।

बीसीसीआई के सीईओ हेमांग अमीन की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) और पिछले सत्र में किए गए कार्यों का विवरण दिया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘इस अवधि के दौरान एनसीए मेडिकल टीम ने 70 खिलाड़ियों की 96 चोटों का इलाज किया।’’ इन 70 खिलाड़ियों में से 23 भारतीय टीम से, 25 भारत A (उभरते हुए खिलाड़ी) एक भारतीय अंडर-19 टीम, 7 सीनियर महिला टीम से और 14 विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी है।

बोर्ड से केंद्रीय अनुबंध हासिल करने वाले 23 खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा (मांसपेशियों में खिंचाव), उप कप्तान लोकेश राहुल (हर्निया सर्जरी के बाद), चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव के अलावा मयंक अग्रवाल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और रिद्धिमान साहा शामिल है।

बोर्ड के सूत्र के अनुसार, ‘‘कोहली को पिछले एक साल में कभी भी चोट या फिटनेस से संबंधित मुद्दों के लिए बेंगलुरु के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में आने की जरूरत नहीं पड़ी।’’ सूत्र ने कहा, ‘‘ ईमानदारी से कहूं तो इसमें से कई चोटें मैदान पर लगी थीं। कुछ को फ्रैक्चर (सूर्यकुमार यादव) का सामना करना पड़ा तो कुछ को अलग-अलग समय पर विभिन्न तरह की चोट के साथ एनसीए पहुंचे।’’

सूत्र ने कहा, ‘‘आपको कोहली की फिटनेस बनाये रखने का श्रेय देना होगा । उन्होंने खुद को इतना फिट रखा है कि उन्हें कभी भी हैमस्ट्रिंग या मांसपेशियों से संबंधित कोई चोट नहीं आई है।’’

इस दौरान कई ऐसे खिलाड़ियों को हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों में खिंचाव) की समस्या हुई जो कोहली से लगभग 10 साल छोटे हैं। इस सूची में शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, रुतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर, केएस भरत, कमलेश नागरकोटी, संजू सैमसन, ईशान किशन, कार्तिक त्यागी, नवदीप सैनी और राहुल चाहर जैसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के जन्मदिन पर लोगों ने याद किया 2009 का वो पल, जब उन्होंने कोहली के साथ शेयर किया था अपना 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड

Published By : Nripendra Singh

पब्लिश्ड 14 October 2022 at 21:41 IST