अपडेटेड 10 February 2024 at 11:48 IST
IND vs ENG: विराट कोहली पर आई बड़ी अपडेट, 13 साल बाद उन्होंने लिया चौंकाने वाला फैसला
Virat Kohli News: शुरुआती दो मैच मिस करने वाले विराट कोहली अब पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं। बाकी बचे तीन मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ।
India squad for the last three England Tests: इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन मैचों के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। शुरुआती दो मैच मिस करने वाले विराट कोहली अब पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने निजी कारणों से ये फैसला लिया है और BCCI उनके साथ है। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।
बता दें कि विराट कोहली ने 13 साल पहले अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से लेकर आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ जब वो पूरे टेस्ट सीरीज से बाहर रहे हों। लेकिन 13 साल बाद उन्हें निजी कारणों से ये बड़ा फैसला लेना पड़ा।
कोहली-अय्यर बाहर, आकाश दीप को मौका
इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन मैचों के लिए जो टीम चुनी गई है उसमें एक नए गेंदबाज की एंट्री हुई है। युवा बॉलर आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी ने मोहम्मद सिराज को रिप्लेस किया है जिन्हें आराम देने का फैसला किया गया है।
राहुल-जडेजा की वापसी
इसके अलावा दूसरा टेस्ट मिस करने वाले केएल राहुल और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वापसी हो गई है और दोनों बाकी बचे तीनों मैचों के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि दोनों को प्लेइंग इलेवन में जगह तभी मिलेगी जब वो पूरी तरह से खेलने के लिए फिट हों। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ में तकलीफ के चलते बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 मैचों के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (C), जसप्रीत बुमराह (VC), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (डब्ल्यूके), केएस भरत (डब्ल्यूके), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 10 February 2024 at 11:35 IST