अपडेटेड 28 December 2025 at 19:17 IST

'अगर भगवान मुझे एक विश देते तो...', नवजोत सिंह सिद्धू ने जाहिर की ऐसी ख्वाहिश, विराट कोहली के फैंस ने कर दिया वायरल

Navjot Singh sidhu OR Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट में 'रन मशीन' के नाम से फेमस विराट कोहली का हर कोई दीवाना है। विराट फिलहाल टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे मैच खेलते हैं, लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ने भगवान से कुछ ऐसा मांग लिया कि विराट के फैंस गदगद हो गए।

Follow :  
×

Share


नवजोत सिंह सिद्धू ने जाहिर की ऐसी ख्वाहिश, विराट कोहली के फैंस ने कर दिया वायरल | Image: Social media

Navjot Singh sidhu OR Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट में 'रन मशीन' के नाम से फेमस विराट कोहली का हर कोई दीवाना है। विराट जब भी मैदान में उतरते हैं, तो एक मामूली फैन से लेकर बड़े-बड़े क्रिकेट स्टार भी खुश नजर आते हैं। विराट कोहली भले ही टेस्ट और टी20 नहीं खेल रहे हैं, लेकिन वो जब भी वनडे के लिए मैदान में उतरते हैं, तो लाखों की संख्या में उनके फैंस उनकी बैटिंग देखने के लिए पहुंच जाते हैं। 

हाल में ही हुई भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में लगातार 2 शतक लगाकर उन्होंने यह दिखा दिया था कि आज भी वो रन मशीन हैं। दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में भी विराट ने एक शतकीय पारी और एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ने न्यू ईयर के मौके पर भगवान से कुछ ऐसा मांग लिया, जिसके बाद विराट के फैंस गदगद हो गए।

नवजोत सिद्धू ने क्या विश मांगी?

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और पंजाब के नेता नवजोत सिंह सिद्धू चाहते हैं कि विराट कोहली फिर से टेस्ट टीम में वापस आ जाएं। नवजोत सिद्धू ने नए साल के लिए भगवान से ये विश मांगी है। आपको बता दें कि विराट फिलहाल वनडे मैच ही खेलते हैं। उन्होंने टेस्ट के अलावा, टी20 मैच से भी संन्यास ले लिया है। विराट के अलावा, रोहित शर्मा ने भी टेस्ट और टी20 से संन्यास ले लिया है।

नवजोत सिंह सिद्धू ने विराट के लिए इंस्टाग्राम पर लिखा

नवजोत सिंह सिद्धू ने विराट के लिए इंस्टाग्राम पर लिखा 'अगर भगवान मुझे एक विश देते, तो मैं कहता कि कोहली को रिटायरमेंट से वापस लाओ और उनसे टेस्ट क्रिकेट खिलवाओ। 1.5 अरब लोगों के देश को इससे ज्यादा खुशी और जोश किसी और चीज से नहीं मिलेगा। उनकी फिटनेस 20 साल के लड़के जैसी है। वह खुद 24 कैरेट सोने के हैं।'

न्यूजीलैंड सीरीज में दिखेंगे कोहली

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से लेकर 18 जनवरी 2026 के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज है। हालांकि, इस सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन यह लगभग तय है कि भारतीय टीम में विराट कोहली जरूर होंगे। इस सीरीज में विराट को खेलते हुए देखने का मौका फिर से मिलेगा। 

ये भी पढ़ें: केएल राहुल संग ओपनिंग करेंगे ट्रेविस हेड; इस दिग्गज खिलाड़ी ने चुनी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2025, भारत के 4 प्लेयर शामिल

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 28 December 2025 at 19:17 IST