अपडेटेड 12 May 2024 at 13:37 IST

किसी अनजान के लिए विराट कोहली ने बस रुकवाकर किया ये खास काम, VIDEO जीत लेगा दिल

Virat Kohli: विराट कोहली ने अपने फैन का दिल रखने के लिए कुछ ऐसा किया है जिसके बाद उनकी चारों ओर तारीफ हो रही है।

Follow :  
×

Share


विराट कोहली | Image: @wrognxvirat/instagram

Virat Kohli Wins Hearts: विराट कोहली अपने टैलेंट के दम पर किंग कोहली (King Kohli) कहे जाते हैं। भारत ही नहीं, दुनियाभर से लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं। कोहली भी अपने फैंस का खूब ख्याल रखते हैं जिसका सबूत इन दिनों वायरल हो रहे एक वीडियो में भी देखने को मिल रहा है।

कोहली (Virat Kohli Fans) को देखते ही लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। कभी कोई उनके साथ सेल्फी खिंचाने की जिद करता है तो कोई उनके लिए तोहफे लेकर आता है। हाल ही में भी ऐसा ही देखने को मिला जब RCB प्लेयर टीम के खिलाड़ियों के साथ बस में जा रहे थे। 

विराट कोहली ने ऐसे रखा फैन का दिल

कोहली (Virat Kohli Viral Video) के एक फैन ने इस वीडियो को अपने इंस्टा हैंडल पर पोस्ट किया है जिसने लोगों का दिल जीत लिया है। इसमें दिख रहा है कि कैसे जब विराट कोहली अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (royal challengers bangalore) के खिलाड़ियों के साथ बस में बैठे हुए थे, तब बाहर उनका एक फैन उनके लिए पेंटिंग लेकर आता है।

क्रिकेटर बस में बैठे होते हैं जबकि उनका फैन बाहर होता है। ये देखने के बाद कोहली उससे रुकने के लिए कहते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे विराट बस के बाहर यहां-वहां नजर घुमाते हैं और हाथ से इशारा करते हुए एक सिक्योरिटी स्टाफ से वो पेंटिंग अंदर लाने के लिए कहते हैं। जब पेंटिंग अंदर आ जाती है तो कोहली उसपर अपना ऑटोग्राफ करके उसे वापस भेज देते हैं।

 

 

 

 

 

 

Virat Kohli Fan Page (@wrognxvirat)

विराट कोहली के इस कदम ने जीता फैंस का दिल

अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग कोहली के इस नेचर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘तेरा फैन हूं, था और हमेशा रहूंगा’। दूसरे यूजर ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा- ‘इसमें कोई शक नहीं है कि विराट कोहली ने हर चीज का स्टैंडर्ड बढ़ा दिया है’। एक ने ये भी लिखा- ‘कोहली का फैन होने पर गर्व है मुझे’।

ये भी पढ़ेंः बेंगलुरु के एक रेस्टोरेंट में दिखे विराट कोहली और अनुष्का, इस चीज ने खींचा फैंस का ध्यान

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 12 May 2024 at 13:37 IST