अपडेटेड 27 December 2025 at 19:32 IST

Vijay Hazare Trophy: विराट का विकेट लेकर विशाल जायसवाल हो गए धन्य, पहले मनाया शानदार जश्न फिर कोहली ने गेंद पर... VIDEO

विजय हजारे ट्रॉफी इस साल कई मायने में खास रहा है। एक तरफ विराट कोहली ने कई सालों बाद घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लिया, तो दूसरी तरफ रोहित शर्मा भी इस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए। इस ट्रॉफी में विराट कोहली का विकेट लेना विशाल जायसवाल के लिए यादगार पल बन गया।

Follow :  
×

Share


विराट का विकेट लेकर विशाल जायसवाल हो गए धन्य | Image: Social Media/vishal__official07

इस साल विजय हजारे ट्रॉफी कई खिलाड़ियों के लिए यादगार बन गया। एक तरफ मुंबई की टीम से 'हिटमैन' रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आए तो दूसरी तरफ दिल्ली की तरफ से ‘रन मशीन’ विराट कोहली खेलते हुए नजर आए। ये दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी कई सालों बाद घरेलू मैचों में खेलते हुए नजर आए। 
विजय हजारे ट्रॉफी में शुक्रवार को खेला गया मैच विशाल जायसवाल के लिए किसी सपने से कम नहीं था। शुक्रवार को खेले गए मैच में जब विशाल जायसवाल ने दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का विकेट लिया, वैसे ही उनके लिए जिंदगी का खास पल बन गया। विराट कोहली का विकेट लेना विशाल जायसवाल के लिए क्यों खास बन गया, आइए जानते हैं।

कोहली से मैच बॉल पर साइन हासिल किया

विजय हजारे ट्रॉफी में शुक्रवार को गुजरात बनाम दिल्ली का मैच खेला गया। इस मैच में विराट को बाएं हाथ के स्पिनर विशाल जायसवाल ने आउट किया, जिसके बाद वो पल उनके के लिए खास पल बन गया। विराट का विकेट लेना जायसवाल के लिए तब और भी अधिक खास बन गया, जब उन्होंने कोहली से मैच बॉल पर साइन भी हासिल किया।

77 रन पर आउट हुए थे विराट

दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए विराट शानदार फर्म में नजर आए। उन्होंने पहले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली। इस टूर्नामेंट के दूसरे मैच में जब विराट कोहली 77 रन पर थे तब गुजरात के बाएं हाथ के स्पिनर विशाल जायसवाल की गेंद पर स्टंप हो गए। दूसरे मैच में विराट ने 61 गेंदों में शानदार 77 रनों की पारी खेली।

सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर

मैच बॉल पर विराट का साइन प्राप्त करने के बाद विशाल जायसवाल ने विराट के साथ फोटो शेयर की जो तेजी से वायरल हो रही है। विशाल जायसवाल ने इंस्टाग्राम पर फोटो डालते हुए लिखा 'दुनिया में उनके दबदबे को देखने से लेकर उनके साथ एक ही मैदान पर खेलने और उनका विकेट लेने तक, यह एक ऐसा पल है जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि यह हकीकत में बदल जाएगा। विराट भाई का विकेट लेना एक ऐसा पल है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा। इस अवसर, इस सफर और इस खूबसूरत खेल ने मुझे जो कुछ भी दिया है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं।'

ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: इंग्लैंड ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर खत्म किया 14 साल का इंतजार

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 27 December 2025 at 19:28 IST