अपडेटेड 2 July 2024 at 20:55 IST

'दिल तो बच्चा है जी', कोहली ने अनुष्का को बारबाडोस से VIDEO CALL पर दिखाया 'हरिकेन' तूफान का नजारा

बारबाडोस में चक्रवाती तूफान हरिकेन के आपने सोशल मीडिया पर कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन कोहली के अनुष्का को तूफान का नजारा दिखाने का वीडियो वायरल हो रहा है।

Follow :  
×

Share


कोहली बारबाडोस से अनुष्का को वीडियो कॉल पर हरिकेन तूफान का नजारा दिखाते हुए | Image: X

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतकर इतिहास रच दिया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने 17 साल बाद T20 वर्ल्ड कप खिताब जीता है। 

विश्व विजेता बनने के बाद भारतीय टीम और देशवासी खुशी से झूम रहे हैं, क्योंकि 11 साल के लंबे अंतराल के बाद भारत का ICC खिताब जीतने का सूखा खत्म हुआ है। भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनने की इतनी खुशी है कि हर देशवासी भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्वागत का बेसब्री से इंतजार कर रहा है और ये इंतजार लंबा हो गया है, लेकिन अब टीम इंडिया 3 जुलाई यानि बुधवार रात भारत वापस आ रही है, जिसको लेकर उत्साह का माहौल है। 

हरिकेन तूफान की वजह से फंसी टीम इंडिया

कैरेबियाई देश बारबाडोस (Barbados) के ब्रिजटाउन शहर में 29 जून, शनिवार को भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच 2024 T20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया था, जिसमें भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर विश्व खिताब अपने नाम किया था, लेकिन ICC ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम बारबाडोस (Barbados) में ही फंस गई, क्योंकि यहां हालात बहुत खराब हो गए थे। चक्रवाती तूफान हरिकेन बेरिल (Hurricane Beryl) के चलते चेतावनी जारी की गई थी, जिसके चलते यहां एयरपोर्ट समेत कई सेवाओं को बंद कर दिया। लिहाजा टीम इंडिया (Team India) भी होटल में पैक हो गई। 

बारबाडोस में हरिकेन (Hurricane) तूफान के कई वीडियो भी सामने आए और इसी बीच अब भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहील (Virat Kohli) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बॉलीवुड अदाकार और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को बारबाडोस से वीडियो कॉल के जरिए हरिकेन तूफान का नजारा दिखाते नजर आ रहे हैं। 

Virat Kohli

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे विराट टीम होटल की बालकनी में खड़े हुए हैं। उनके हाथ में फोन है और वो वीडियो कॉल पर अनुष्का को समुद्री लहरों के शोर का नजारा दिखा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे तेज हवाएं चल रही हैं। 

विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट का एक बड़ा चेहरा हैं। उन्हें किंग कहा जाता है, लेकिन उनका नटखट और मस्तीखोर अंदाज भी किसी से छुपा नहीं है। वो अक्सर मैदान या मैदान के बाहर मजाकिया अंदाज में नजर आते हैं। T20 वर्ल्ड कप फाइनल जीतने के बाद जब उन्होंने अनुष्का को फोन कॉल लगाया था तो वो अपनी बेटी और बेटे के साथ बच्चों की तरह बात करते नजर आए थे, इसलिए हम कह रहे हैं कि दिल तो बच्चा है जी। 

ये भी पढ़ें- BCCI ने PCB को दिखा दी औकात, भारत-पाकिस्तान में क्या है फर्क? सारी दुनिया को बता दिया

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 2 July 2024 at 20:54 IST