अपडेटेड 9 January 2023 at 19:30 IST
Virat Kohli: अनुष्का और बेटी Vamika की तस्वीर शेयर कर कोहली ने लिखी दिल छू लेने वाली बात, पोस्ट देख आप भी करेंगे तारीफ
Virat Kohli Emotional Post: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर अपने परिवार के साथ एक तस्वीर साझा की।
Virat Kohli Emotional Post: बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में हुए वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) सहित सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया गया। इस फ्री टाइम का पूर्व भारतीय कप्तान ने भरपूर फायदा उठाया। कोहली ने इस दौरान अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और बेटी वामिका (Vamika) के साथ क्वालिटी समय बिताया।
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर अपने परिवार के साथ एक तस्वीर साझा की। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने एक भावुक कैप्शन लिखा जिसने उनके करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया।
विराट कोहली (Virat Kohli) का इमोशनल पोस्ट
नए साल के मौके पर अपने परिवार के साथ समय बिताने के बाद विराट कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए एक तस्वीर शेयर की है और इसके साथ ही भावुक कैप्शन लिखकर सबका दिल जीत लिया। किंग कोहली ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ किसी बीच पर एन्जॉय करते दिख रहे हैं।
फोटो शेयर करते हुए विराट कोहली ने लिखा, ''रब्बा बख्शियां तू एनियां मेहरबानियां, होर तेर्तो कुछ नी मांगदा, बस तेरा शुकर अदा करदां।'' कोहली के इस पोस्ट को महज एक घंटे में 40 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में कोहली की पत्नी और बेटी के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। तस्वीरों में कोहली और अनुष्का बाबा नीम करोली के एक आश्रम में पूजा करते नजर आ रहे हैं। वामिका, जो जल्द ही अपना दूसरा जन्मदिन मनाने वाली है, अपनी माँ की गोद में बैठी प्यारी लग रही थी जबकि उसके माता-पिता प्रार्थना कर रहे थे।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आएंगे कोहली
क्रिकेट एक्शन से छोटे समय के लिए ब्रेक लेने के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। 10 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रहे वनडे सीरीज में वो टीम इंडिया का हिस्सा रहेंगे। एकदिवसीय शृंखला में रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा भी ब्रेक के बाद वापसी करने के लिए तैयार हैं।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 9 January 2023 at 19:30 IST