अपडेटेड 12 April 2024 at 18:41 IST

'मैं ज्यादा बोल नहीं सकता मगर...' ईशान-शुभमन का चक्कर क्या है? कोहली ने खोली पोल, वीडियो वायरल

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ईशान और शुभमन की दोस्ती के बारे में बड़ा खुलासा किया और कहा कि इन दोनों की दोस्ती को लेकर मै ज्यादा नही बोल सकता।

Follow :  
×

Share


Virat Kohli, Ishan Kishan And Shubman Gill | Image: X/ RCB/ Social Media

Virat Kohli Talks about Ishan Kishan And Shubman Gill Friendship: टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी ईशान किशन और शुभमन गिल इस वक्त आईपीएल खेल रहे हैं। ईशान किशन और शुभमन गिल की दोस्ती के चर्चे काफी फेमस हैं। आरसीबी के और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ईशान और शुभमन की दोस्ती के बारे में बड़ा खुलासा किया और कहा कि इन दोनों की दोस्ती को लेकर मै ज्यादा नही बोल सकता।

विराट कोहली ने तो ईशान किशन और शुभमन गिल की जोड़ी को सीता-गीता बता दिया। दरअसल, अंडर-19 क्रिकेट के दिनों से शुभमन गिल और ईशान किशन एक-दूसरे के पक्के दोस्त हैं। अब सीनियर टीम में भी दोनों साथ-साथ खेलते हैं। क्रिकेट मैच के दौरान भी दोनों एक-दूसरे का मजाक उड़ाते कई बार देखे और सुने गए हैं। ऐसे में जब पूर्व कप्तान और सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली से दोनों की दोस्ती के बारे में पूछा गया तो विराट कोहली ने मजाकिया जवाब दे डाला।

कोहली ने गिल-ईशान की दोस्ती के बारे में किया खुलासा 

एक इवेंट के दौरान विराट कोहली ने कहा, 'ये लोग अकेले नहीं रह सकते। दोनों को एक-दूसरे से अलग करना मुश्किल है क्योंकि दोनों एक-दूसरे की कंपनी को एन्जॉय करते हैं। चाहे वह डिनर का समय हो या टीम मीटिंग।' सोशल मीडिय पर वायरल वीडियो में विराट कहते हैं, 'बहुत मजेदार हैं, सीता और गीता। मुझे भी नहीं पता कि क्या हो रहा है। मैं ज्यादा कुछ बोल नहीं सकता, लेकिन ये लोग टूर के दौरान भी अकेले नही रह सकते। अगर हम खाने के लिए बाहर निकलते हैं तो वो एक साथ आएंगे। मैंने उन्हें कभी अकेले नहीं देखा।'

इस समय शुभमन गिल और ईशान किश आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं। शुभमन गिल गुजरात टाइटन्स के कप्तान हैं, जबकि ईशान किशन मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर। गिल के लिए आईपीएल का सीजन अच्छा गुजर रहा है, लेकिन ईशान किशन लंबे समय से रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ईशान किशन को BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर होना पड़ा। वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी रेस से भई लगभग बाहर नजर आ रहे हैं, क्योंकि ऋषभ पंत फिट हो गए हैं और संजू सैमसन भी विकेटकीपर के तौर पर रन बना रहे हैं। ऐसे में इन दोनों का टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है। 

यह भी पढ़ें- 'ये वर्ल्ड कप खेलेगा... तो क्या कार्तिक को नहीं पसंद आया रोहित का ये मजाक? इसके बाद जो हुआ... - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 12 April 2024 at 18:05 IST